महावीर इंटरनेशनल संघर्ष वीरा केन्द्र पुर में आक्सीजन कन्सेटेटर का लोकार्पण

0
181

संवाददाता भीलवाड़ा। रीजन 3 की सचिव मंजु पोखरना द्वारा कोविड19की तीसरी लहर की आंशका को देखते हुते महावीर इंटरनेशनल संघर्ष वीरा केन्द्र पुर की अध्यक्षा शारदा व्यास को संघर्ष सेवा समिति के संरक्षक रोशन महात्मा , उपाध्यक्ष राजेश कणावर्ट महासचिव योगेश सोनी सचिव महावीर व्यास समाजसेवी मुकेश नाराणीवाल श्याम भारद्वाज प्रवक्ता नन्द दास वेष्णव संयोजक पुखराज सेठिया रफीक पठान ईश्वर सेन मनोज छिपा शंकर विश्नोई पप्पू विश्नोई के आथित्य में अपेक्स दिल्ली से प्राप्त आक्सीजन कन्सैटैटर सौंपा व लोकार्पण किया ,जिसमें वन्दना पायक, इंदुबाला,रतन देवी शर्मा ललिता टेलर,आशा सेन सभी उपस्थित थे।कोई भी नागरिक संस्था की शर्तों के अनुसार अपने घर ले जाकर 7 दिन के लिए उपयोग कर सकता हर समय 5 लीटर आक्सीजन मशीन में सुरक्षित रहेगी किसी भी डाक्टर की पर्ची के अनुसार आधार कार्ड के अनुसार उपलब्ध करवाई जायेगीं हमारे केन्द्र द्वारा यह सुविधा निशुल्क दी जायेंगी ।जिस किसी भी नागरिक को आवश्यकता हो तो निम्न लौगो से सम्पर्क कर सकते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।