ये कंपनी दे रही है हर बेटी को 11,000 रुपये तक FD फ्री, ऐसे करें अप्लाई

0
195

नई दिल्ली: हेल्थकेयर क्षेत्र में काम करने वाली प्रमुख कंपनी ऑक्सी ने देश की बच्चियों के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए उनके लिए 11,000 रूपये की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कराने का फैसला लिया है। कंपनी ने इस योजना के पीछे अपना मकसद बताते हुए कहा कि देश में लिंगानुपात के अंतर को कम करना और नई जन्म लेने वाली लड़की की शिक्षा और पेशेवर लक्ष्यों को पाने में मदद करना है।

ऑक्सी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ‘ऑक्सी कन्या शिशु विकास कार्यक्रम’ के तहत देशभर में इसके लिए पंजीकरण कराने वाले माता-पिता को बच्ची के जन्म के वक्त 11 हजार रुपये की एफडी देगी।

क्या है स्कीम में-
ये एफडी सभी को दी जाएगी. इसमें माता-पिता के धर्म, सामाजिक स्थिति या भौगोलिक स्थिति आदि के भेदभाव नहीं किया जाएगा. इस कार्यक्रम को लड़कियों को वित्तीय रुप से स्वतंत्र बनाने के लिए तैयार किया गया है।

कब मिलेगा एफडी का पैसा-
ऑक्सी की ओर से शुरू की गई इस योजना में लड़कियां 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर ये धनराशि दी जाएगी। इसे उनकी शिक्षा या उनके पेशेवर लक्ष्यों को पाने के लिए उपयोग किया जा सकता है। इस पैसे पर अधिकार केवल लड़की का होगा इस पैसे को किसी अन्य को नहीं दिया जाएगा।

कैसे ले योजना का लाभ-
इस योजना के तहत 3 माह की गर्भवती मां को इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यदि लड़की जन्म लेती है तो लड़की के नाम से एक 11,000 रुपये की FD जारी की जाएगी।  इसे बच्ची के आधार कार्ड और बैंक खाते से जोड़ दिया जाएगा। 18 वर्ष की पूरी होने पर वह बिना किसी रोक-टोक के इसका उपयोग कर सकती है। रजिस्ट्रेशन ऑक्सी के हेल्थ ऐप पर जा कर सकते हैं।

क्या है ऑक्सी-
ऑक्सी हेल्थ केयर के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी है। ऑक्सी हेल्थकेयर के 1500 शहरों में 2 लाख से ज्यादा सेंटर मौजूद हैं। कंपनी 1.5 लाख हेल्थकेयर नेटवर्क पार्टनर के माध्यम से फंड एकत्रित करती है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं