नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके ‘रेनकोट’ वाले बयान पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर लिखा, “अगर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बाथरुम में रेनकोट पहना हुआ था तो उस समय आपने क्या पहना हुआ था जब सीएम रहते एहसान जाफरी और दूसरों की हत्याएं की जा रही थीं?” बता दें ओवैसी ने साल 2002 में हुए गुलबर्ग सोसायटी नरसंहार से पीएम मोदी के जुड़े होने को लेकर सवाल खड़े किए।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्विटर पर पीएम मोदी के बयान की निंदा की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री ने किसी और तुलना में कहीं ज्यादा खुद ही पद की गरिमा की गिराई है, आज के घटनाक्रम दुखद, स्पष्ट रूप से शर्मनाक हैं।’ इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट किया। उसमें उन्होंने कहा कि जब कोई प्रधानमंत्री अपने से पिछले और सीनियर नेता के बारे में ऐसा कहता है तो वह संसद और देश के गौरव को नुकसान पहुंचाता है।
If ex PM MMS was wearing raincoat in Bathroom may I ask PM Modi wht where you wearing CM Gujarat when Ehsan Jafri & others where butchered
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 9, 2017
बता दें कि पीएम मोदी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर टिप्पणी करते हुए कहा था, “मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्रित्व काल में इतना सब कुछ हुआ लेकिन उनके ऊपर कोई दाग तक नहीं लगा। ‘बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाने की कला डॉ. साहब’ ही जानते हैं और कोई नहीं जानता।” राज्यसभा में पीएम के इस बयान के बाद कांग्रेस ने वॉकआउट कर दिया था। हालांकि खुद मनमोहन सिंह ने इसपर कोई पलटवार नहीं किया।
पिछले दिनों भी असदुद्दीन ओवैसी अपने तीन तलाक वाले बयान से सुर्खियों में बने हुए थे। पत्रकारों ने जब उनसे तीन तलाक पर टिप्पणी जाननी चाही तो उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा ओवैसी ने कहा, ‘लो मैंने भी तीन तलाक दे दिया है। एक तलाक कांग्रेस को, एक अखिलेश को और एक तलाक मोदी को।’
ये भी पढ़ें:
- 10वीं पास के लिए पतंजलि में चल रही हैं बंपर भर्तियां, सैलरी 40000
- कोबरा के साथ सेल्फी पड़ी महंगी, इस हिरोइन को हो गई जेल!
- उपहार सिनेमा हादसा: सुप्रीम कोर्ट ने गोपाल अंसल को एक साल की सजा सुनाई