हनुमानगढ़। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अत्तर सिंह पूनिया द्वारा पुलिस आयुक्तालय, जयपुर से पुलिस में करीब 36 वर्ष की बेदाग व शानदार सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए। बुधवार को शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा उनका अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। अतरसिंह पूनिया ने अपने सेवाकाल में पुलिस के अलावा तीन वर्ष सीबीआई ,एक वर्ष कोसोवो में संयुक्त राष्ट्र संघ शांति मिशन में व जयपुर विकास प्राधिकरण में कार्यरत रहने के अलावा राजस्थान सशस्त्र दल में कई बार तैनात रहे। पूनिया ने अगस्त 1985 में उपनिरीक्षक के पद पर राजस्थान पुलिस में सेवा प्रारंभ की थी। उन्होंने प्रारंभिक प्रशिक्षण के बाद उग्रवाद से पीड़ित श्री गंगानगर जिले में पद स्थापित होने पर उग्रवाद के विरुद्ध कई अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाई। पूनिया अपनी बेबाकी ,साफगोई व पारदर्शिता के लिए जाने जाते हैं। उनके मन में सदैव किसान कमेरे व गरीब तबके के प्रति सदैव ही सहानुभूति का भाव रहा। कानून व्यवस्था की गंभीर स्थिति उत्पन्न होने पर उनकी सक्रिय व समन्वयकारी की भूमिका देखते ही बनती थी । बुधवार को शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा अंतरसिंह पूनियां का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।