उदयपुर के राजेंद्र परमार की हत्या पर हिंदू संगठनों में आक्रोश फांसी की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

0
171

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा के उपखंड कार्यालय पर हिंदू संगठनों द्वारा उदयपुर मैं बजरंग दल विभाग संयोजक राजेंद्र परमार की गोली मारकर हत्या करने के विरोध मैं लेकर राजस्थान सरकार पर हिंदू विरोधी सरकार का आरोप लगाते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा जानकारी के अनुसार उपखंड कार्यालय के बाहर हिंदू संगठनों द्वारा जमकर नारेबाजी की गई एवं राजस्थान सरकार को हिंदू विरोधी बताते हुए राजस्थान में हिंदू समाज के लिए आतंक का पर्याय बताया और हिंदू संगठनों एवं कार्यकर्ताओं पर आतंकित कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए उदयपुर के राजेंद्र परमार की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर फांसी की मांग की गई एवं हिंदू संगठनों के अनुसार उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या धौलपुर के टाटरी गांव में हिंदू पुजारी की हत्या आदिबद्री कनकाचल में भगवान कृष्ण की कीड़ा स्थली पर खनन मुक्त को लेकर संत बाबा राम द्वारा 551 दिन के धरने के पश्चातआत्मदाह करना चित्तौड़ में रतन सोनी की हत्या जैसलमेर में रेवत सिंह द्वारा ताली थाली बजाने पर हत्या झालावाड़ में कृष्ण वाल्मीकि की हत्या करौली में आगजनी टोक में दशहरे पर पथराव बारा में कमल गुर्जर की हत्याके जोधपुर में ईद पर बालमुकंद बिस्सा की मूर्ति से ध्वजा हटाना आदि घटनाओं का उल्लेख करते हुए राजस्थान सरकार को हिंदू विरोधी बताते हुए सीबीआई से जांच कराते हुए राजेंद्र परमार के हत्यारों कोफांसी की मांग की इस मौके पर हनुमान धाकड़ जयेन्द्र राणावत अविनाश जी नगर विष्णु शर्मा जितेंद्र मीणा मुकेश सेन राधेश्याम जीनगर शिवराज कुमावत विकास मूंदड़ा अजय सिंह राणावत ललित गुर्जर कन्हैयालाल सिसोदिया धनराज वैष्णव लोकेंद्र शर्मा मुकेश लोहार सुनील दत्त पौंडरीक सुमित्रा माली रीना लोहार राहुल बोहरा नारायण कुमावत स्वराज सिंह आदि हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता पदाधिकारी समाज सेवक आदि मौजूद रहे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।