शहर का उत्तरोत्तर विकास करवाना हमारा मुख्य उद्देश्य – गणेशराज बंसल

0
212
-गुरुद्वारे के बाहर लगी हाईमास्क लाईट, सभापति सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया शुभारम्भ
हनुमानगढ़। शहर के सौन्दर्यकरण व जगमग करने के ध्यये से निरन्तर कार्य कर रहे नगरपरिषद बोर्ड ने विकास की और एक और कदम बढ़ाते हुए टाउन गुरूद्वारा सुखा सिंह महताब सिंह के बाहर हाईमास्क लाईट का शुभारम्भ नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, उपसभापति अनिल खिचड़, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां, पार्षद असलम अली टाक, पूर्व उपसभापति नगीना बाई, फुडग्रेन मर्चेन्टस उपाध्यक्ष संतलाल जिन्दल, गुरूद्वारा मुख्य सेवादार बाबा जोगा सिंह, समित गर्ग सहित गुरूद्वारा साहिब के श्रद्धालुओं व शहरवासियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में गुरूद्वारा समिति के सदस्यों द्वारा कुछ समस्याओं के बारे में सभापति को अवगत करवाया गया जिस पर सभापति गणेशराज बंसल ने तुरन्त प्रभाव से उनका निराकरण करने की धोषणा की। सभापति गणेशराज बंसल ने बताया कि शहर में निरन्तर विकास कार्य करवाये जा रहे है और शहर को जगमग करने के लिये शहर में सैकड़ों हाईमास्क व आधुनिक विद्युत पॉल लगाये गये है जिससे कि अपराधिक घटनाओं में कमी आये। उन्होने बताया कि शहर के विकास में कही भी धन की कमी नही आने दी जायेगी व साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए विकास करवाये जा रहे है जिससे कि शहर में किये गये विकास लम्बे समय तक चले और शहरवासियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य शहर का उत्तरोतर विका करवाना है जिससे कि हमारा हनुमानगढ़ विकसित शहरों की श्रृंखला में अपना स्थान कायम रख सके।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।