युवाओं के समय व धन की बचत पर भी हमारा फोकस- तरुण विजय

0
306

हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज मेें चार वर्षीय स्नातक व बी.ए-बी.एड व बीएस सी बी एड यानी इंटीग्रेटेड कोर्सेज का परिणाम सौ फीसद रहा है। कॉलेेज के 37 विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी स्तर पर सफलता हासिल कर कॉलेज का नाम रोेशन किया है। शुक्रवार को कॉलेज कैम्पस में प्रबंधन की ओेर से प्रतिभाओं का अभिनंदन किया गया। कॉलेज प्रबंधन समिति के डायरेक्टर तरुण विजय ने कहाकि युवाओं के समय व धन की बचत पर हमारा विशेष फोकस रहता है। पहले ग्रेजुएशन व बी.एड की डिग्री हासिल करने मेें पांच साल लग जाते थे, आज भी वह प्रक्रिया है लेकिन इंटीग्रेटेेड कोर्स करने से विद्यार्थियों का बेशकीमती एक साल बच जाता है। तरुण विजय ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रबंध समिति के चेयरमैन आशीष विजय ने कहा कि युवाओं के लिए फायदेमंद कोर्सेज को लागू करने में हम कभी देरी नहीं करते।

जिन कोर्सेज से युवाओं का भविष्य संवर जाए, उसे कॉलेज में लागू करने का भरसक प्रयास रहता है। कॉलेज के विद्यार्थियों ने जिस तरह मेहनत की, सर्वश्रेष्ठ परिणाम हासिल हुआ है। प्रशासक परमानंद सैनी ने कहाकि एजुकेशन के क्षेत्र में कॅरिअर बनाने का सबसे बेहतर कोर्स है इंटीग्रेटेड। बारहवीं कक्षा के बाद विद्यार्थी इस कोर्स के लिए प्रय ास कर सकता है। इसके लिए प्री टेस्ट की प्रक्रिया है। इसमें सफल होनेे पर विद्यार्थियों को मनमाफिक कॉलेेज चयन का अवसर मिलता है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक ने बताया कि हर साल क्षेत्र के युवाओं की पहली वरीयता में बेेबी हैप्पी कॉलेज का नाम रहता है। क्योंकि अनुशासन व खुशनुमा माहौल करवाने में बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेेज अग्रणी है। उप प्रचार्य डॉ. मनोेज शर्मा ने बताया कि इस बार भी 37 विद्यार्थियों का उच्च स्तर पर चयन इस बात का प्रमाण है कि शिक्षा की गुणवत्ता के मामले में बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज कितना श्रेष्ठ है। इस मौके पर प्रबंध समिति की ओर से विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।