हमारी आप से अर्ज – मास्क लगाना आपका फर्ज

287

संवाददाता भीलवाड़ा। जोन 9 वार्ड 36 ओर 37 में निम्न गलियों- मोहलों में मंगला चोक से कोठारी मोहला नागोरी मोहला से पाटनी गली ,भीत के बालाजी ,नरसिंग द्वारा मन्दिर से होते हुए राजी मोड़ा गली से पुरानी धानमंडी खटीक मोहला ,अमारतिया भैरुनाथ मंदिर से होते हुए तेली मोहल्ला कोली मोहला ,माता जी गली से होते हुए भददा मोहला से काल्कीपुरा मोहल्ला से होते हुए आमलियो की बारी तक रोको टोको अभियान चलाया बिना मास्क वाले को मास्क वितरित किये , डोर टू डोर आयुष मंत्रालय द्वारा जारी आयुर्वेदिक उपाय के पेम्पलेट बाटे गए , घरो ओर दुकानों तथा वाहनों पर स्टिकर लगाये गए । इस कार्यक्रम में जोनसमन्वयक-राजेन्द्र तिवाडी, स्वास्थ्य निरक्षक-राजेश गारु जमादार-विजय , बी एल ओ- ओम प्रकाश कोली, एन सी सी केडेड- अमय पाठक,विशाल शर्मा, अशोक शर्मा, रफीक मोहम्मद,
वही दुसरी ओर वार्ड नंबर 14 में जॉन समन्वयक सोनू लाल खटीक, पार्षद राजेंद्र पोरवाल, स्वास्थ्य निरीक्षक शिवराज चन्नाल, एनसीसी कैडेट भगवान सिंह, मनभर, स्काउट रेंजर मेघना कुमारी एवं वार्ड नंबर 14 के सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा मेगा मार्केट गंगापुर चौराहा से होते हुए आजाद नगर डांगी फैक्ट्री रोड सुवालका ट्रस्ट होते हुए देवनारायण मंदिर तक नो मास्क नो एंट्री के स्टीकर लगाये। पेंपलेट और मास्क का वितरण किया गया तथा लोगों को, मास्क का प्रयोग स्वयं करने एवं अन्य लोगों को इसके प्रति जागृत करने की शपथ दिलाई गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।