हनुमानगढ़ को विकसित शहरों की गिनती में लाना हमारा ध्येय – गणेश बंसल

0
316
हनुमानगढ़। शहर के सौंदर्य करण में चार चांद लगाने की शंकरा में एक और कदम बढ़ाते हुए नगर परिषद हनुमानगढ़ द्वारा जंक्शन कल्याण भूमि के पास से नगर परिषद से होते हुए मुख्य मार्ग की सड़क के निर्माण का कार्य नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा, पार्षद अंजना गौरव जैन सहित अन्य वार्ड वासियों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया। पार्षद अंजना गौरव जैन ने बताया कि उक्त सड़क पेवर तकनीक से उच्च गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए 1करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से बनाई जायेगी । नगर परिषद सभापति गणेशराज बंसल ने बताया कि शहर को मिनी चंडीगढ़ बनाने के स्वपन को साकार करने की श्रंखला में एक कदम और बढ़ाते हुए उक्त सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है। उक्त सड़क के दोनों तरफ इंटरलॉकिंग का कार्य, थर्माकोल पेंट एवं कैट आई का कार्य करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सड़क पर लाइटिंग की भी व्यवस्था की जाएगी। सभापति ने कहा कि हमारा मुख्य ध्येय हनुमानगढ़ को विकसित शहरों की गिनती में लाना है जिसके चलते नगर परिषद के प्रत्येक निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।  नगर परिषद द्वारा करवाए जा रहे कार्य सालों साल चलें इसे भी सुनिश्चित किया जा रहा है। निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा ने कहा कि उक्त सड़क के बनने और इसका सौंदर्य करण होने के पश्चात यहां अपराधिक घटनाओं में भी कमी आएगी और शहर वासियों को एक बड़ी सौगात भी मिलेगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।