गुणवत्ता पूर्ण विकास करना हमारा लक्ष्य – सभापति सुमित रणवां

0
95

हनुमानगढ़। टाउन के वार्ड नम्बर 32 के श्याम विहार में मंगलवार को करोड़ों रूपये की लागत से पेवर तकनीक से बनने वाली सड़को की शुरूवात नगररिषद सभापति सुमित रणवां, पार्षद मंजू सुनील ढाका, एक्सईएन रामप्रसाद मीणा, जेईएन मेघराज, पार्षद विजेंदर सांई, पार्षद प्रमोद सोनी, पार्षद अजमेर बिल्लू, पार्षद भूपेंदर नेहरा, पार्षद मनोज सैनी, प्रेम सेतिया, नीरज सिंगल, सतीश सिंगला (मिक्की) सहित समस्त वार्डवासियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से की गई। सभापति सुमित रणवां ने बताया कि वार्ड नम्बर 32 की श्रीश्याम विहार कॉलोनी में लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से समस्त सड़कों का निर्माण करवाया जायेगा।

उक्त सड़कों के निर्माण से वार्डवासियों व राहगीरों को राहत मिलेगी। उन्होने तकनीकी अधिकारियों की टीम को गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये, ताकि सड़क का लाभ आमजन लम्बे समय तक ले सके। उन्होने कहा कि पूरी विधानसभा की जनता से विधायक गणेशराज बंसल के विकास को वोट दिये है और अब विधायक गणेशराज बंसल के पद चिन्हों पर चलते हुए शहर में विकास कार्याे को गति दी जा रही है। पार्षद मंजू सुनील ढाका ने विधायक गणेशराज बंसल व सभापति सुमित रणवां को वार्ड में करोड़ों रूपये के विकास कार्य करवाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर बाबूलाल थरेजा, संदीप नागपाल, रोबिन छोड़ा, विकास अग्रवाल, सुरेश नरूला, राजू नरोत्तम जुनेजा, विकास नागपाल, विजय बिस्सु, जसपाल चुघ, विकास कुक्कड़, हरीश थरेजा, वीरेंदर गिल्होत्रा, बाबूलाल सोनी, सोनू नागपाल, हरिराम पुनिया, नीरज गर्ग, बलदेव कुक्कड़, ठेकेदार विजय उप्पल मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।