संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे के कलिंजरी गेट स्थित श्री ठाकुर बाबा बगीची देवालय यज्ञशाला में इन्द्रादि पंच लोकपाल देवताओं की षोडशोपचार पूजा एवं अनुष्ठान कर विश्व मंगल कामना और सम्पूर्ण क्षेत्र में अच्छी वर्षा की कामना हेतु क्षेत्र के लोगों द्वारा पण्डित शिवचरण तिवाड़ी के सानिध्य में वरुण देवता, गणपति,षोडष मातृका,नवगृह देवता, भगवान महादेव एवं भगवान विष्णु सहित इन्द्रादि पंचलोकपाल देवताओं की पूजा आराधना एवं यज्ञ कुण्ड में घृत और शाकल्य की सहस्त्र आहुतियां देकर गांव के पंच पटेलों के द्वारा वृष्टि यज्ञ का आयोजन किया गया। साथ ही क्षेत्र के किसानों को अच्छी उपज और पैदावार के लिए तथा सम्पूर्ण क्षेत्र में अच्छी वर्षा हो इसके उपस्थित किसानों द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।