सैनिक स्कूल के विद्यार्थियों का स्नेह मिलन समारोह का आयोजन

0
389

हनुमानगढ़। जयपुर के सांगानेर विधानसभा के कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज के हनुमानगढ़ आगमन पर सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के सहपाठियों द्वारा उनका अभिनंदन किया गया। टाउन राजीव पैलेस में स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर जिले के सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ में पढ़े और वर्तमान में विभिन्न पदों पर नियुक्त अधिकारियों स्नेह मिलन समारोह में भाग लिया । कार्यक्रम के तहत समस्त सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के पूर्व विद्यार्थियों ने कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज का माला पहनाकर एवं गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया। ज्ञात रहे कि पुष्पेंद्र भारद्वाज वर्तमान में पंजाब के मोगा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के पूर्व छात्र अर्जुन बागड़ी ने कहा कि बचपन कभी दोबारा लौटकर नहीं आता। सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के अनुशासन की बदौलत ही सभी विद्यार्थी अपने जीवन में कामयाब है। उन्होंने इस कामयाबी का श्रेय अपने समस्त गुरुजनों को देते हुए कहा कि गुरु का स्थान ईश्वर से भी ऊंचा है इसलिए वर्तमान की युवा पीढ़ी भी गुरु को ईश्वर से पहले दर्जा देते हुए गुरु का सम्मान करें। इस मौके पर सत्यनारायण सिहाग, उदय बेनीवाल, अनिल थापन, अर्जुन बागड़ी, महेंद्र गोदारा, सीआर भादरा, सुमित भाम्भू, प्रह्लाद रिवाड़, रविंद्र चौधरी, दिनेश मालिया, आशीष सक्सेना सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।