27 वें श्रीसुन्दरकांड पाठ का आयोजन

0
326

हनुमानगढ़। श्री सुंदरकांड मित्र मंडल समिति द्वारा सोमवार को टाउन के आदर्श एनक्लेव कॉलोनी के पब्लिक हाल में श्री सुंदरकांड बालाजी मंदिर में श्री सुंदरकांड का पाठ का आयोजन विनोद कुमार लोहारी वाला परिवार के द्वारा करवाया गया। नियमित रूप से प्रत्येक सप्ताह की शुरूवात में श्री सुंदरकांड मित्र मंडल द्वारा श्री सुंदरकांड का पाठ का आयोजन अलग अलग स्थानों पर किया जाता है। श्री सुंदरकांड मित्र मंडल के सदस्य विनोद लुहारीवाला द्वारा सहपरिवार  27 वें श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन करवाया गया है। समिति के प्रधान सुनील गर्ग ने बताया कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए सीमित भक्तों द्वारा पाठ का आयोजन किया जाता है।  इस मौके पर लुहारीवाला परिवार द्वारा पब्लिक हाल को एक बैटरी व इनवर्टर भेंट किया। निर्माण समिति के अध्यक्ष राकेश बंसल ने बताया कि कॉलोनी निवासियों का तन मन धन से हर तरह का सहयोग पब्लिक हाल के निर्माण में मिल रहा है । जल्द ही भव्य पब्लिक हाल व बालाजी मंदिर तैयार होगा। इसमें श्री सुंदरकांड मित्र मंडल समिति के सदस्य भी अपना पूर्ण सहयोग दे रहे हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।