सुंदरकांड पाठ का आयोजन, सवामणी भंडारे का भोग

0
393
हनुमानगढ़। श्री सुंदरकांड मित्र मंडल समिति (रजि0) हनुमानगढ़ टाउन की ओर से रविवार को मंडल के 21 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में दोपहर 2:15 बजे 11 वाँ वार्षिक उत्सव संत शिरोमणि गंगा दास जी महाराज (उदासीन डेरा) के सानिध्य में आदर्श इन्क्लेव स्वामी कॉलोनी सुंदरकांड बालाजी मंदिर के अंदर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुऐ किया गया। मंडल प्रवक्ता संजय पारीक ने बताया कि श्री सुंदरकांड मित्र मंडल समिति लगातार 21 वर्षों से हर घर में निशुल्क सुंदरकांड पाठ करती आ रही है। इसी कड़ी में यह वार्षिक उत्सव मनाना प्रारंभ हुआ। पाठ की शुरुआत गायकवृंद द्वारा गणेश वंदना, हनुमत आह्वान के साथ की।  सभी पधारे हुए भक्तों ने  मिलकर एक लय में संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया । आया शरण तिहारी बाबा रखियो लाज हमारी, बाबा पर दिल क्यों आया है मेरे बाबा से जिसका संबंध है आदि मीठे मीठे भजनों के द्वारा भक्ति रंग का आनंद लगा। मित्र मंडल के अध्यक्ष सुशील गर्ग ने बताया कि इस आयोजन में सवामणी प्रसाद भंडारा में जो भी सेवाएं हैं यह बाबा के भक्तों द्वारा ही की जाती है जल सेवा के लिए श्री श्याम युवा जल समिति तथा चरण पादुका की सेवा के लिए खड़ाऊ सेवा समिति आदि समितियों ने सहयोग किया नवनिर्मित श्री सुंदरकांड बालाजी महाराज के पावन मंदिर में अपना सहयोग किया मित्र मंडल निशुल्क घर में प्रतिष्ठानों में सुंदरकांड सन् 2000 से करता रहा है। जो चढ़ावा बाबा के पाठ में आता है उसका गौशाला तथा सद्कार्यो में उपयोग किया जाता है। इस अवसर पर सालासर धाम से जोत पधारी है तथा मंदिर निर्माण हेतु अनेक बाबा के भक्तों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया तथा मंदिर को दिव्य और भव्य बनाने की सुंदर कड़ी में पूरे हनुमानगढ़ वासियों का पूरा सहयोग मिल रहा है जिसके लिए मित्र मंडल सभी का बहुत-बहुत आभारी रहा इस मौके पर बाहर सूरतगढ़ संगरिया पीलीबंगा नोहर अनेक तहसीलों से आए भक्तों ने भी धोक लगाई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।