जिला संवाददाता भीलवाड़ा। कोटड़ी तहसील मुख्यालय के भगवानपुरा ग्राम में शनिवार से जय श्री कल्याण मानस मंडल के तत्वाधान में बंजारा समाज एवं समस्त ग्रामवासियो द्वारा क्षेत्र में खुशहाली की कामना को लेकर श्री हनुमान जी की मूर्ति प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज शनिवार से शुरू हुआ आयोजन समिति के राजू लाल बंजारा ने बताया कि श्री हनुमान जी की शोभायात्रा हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर तेजाजी चौक होते हुए गाँव के मुख्य मार्गो से होती हुई यज्ञ स्थल पहुंची जहां पर यज्ञचार्य राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कल्याणमल दाधीच के सानिध्य में वैदिक पंडितों द्वारा हनुमान जी की मूर्ति को अनादिवास जलादिवास किया गया इसी के साथ ग्रामीणों ने आयोजित यज्ञ में क्षेत्र में खुशहाली और विश्व कल्याण की कामना को लेकर यज्ञ में आहुति दी इस दौरान बंजारा समाज के समस्त युवाओं ने संकल्प लिया कि बंजारा समाज को एक नई पहचान दिलाएंगे और एक मुकाम पर पहुंचायेगे बिहारी लाल, चंदा बंजारा, गोर बंजारा, विजय सिंह बंजारा, मांगू बंजारा ,दुर्गा बंजारा, सोलु पंडित पवन पाराशर पंडित कमलेश शर्मा पंडित कैलाश शर्मा, सहित ग्राम वासियों ने यज्ञ में आहुति दी रविवार को हनुमान जी मूर्ति प्रतिष्ठा का आयोजन होगा और यज्ञ की पूर्णाहुति होगी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।