हनुमानगढ़। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला युवा अधिकारी मधु यादव के निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र हनुमानगढ़ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में साजन युवा मंडल मैनावाली द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनावाली में स्वच्छता अभियान चलाया गया। फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत आठ सौ मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। ब्लॉक एनवाईवी मोहित कुमार इंसा ने बताया की प्रथम अमर सिंह, द्वितीय मुकेश कुमार, तृतीय स्थान पर अनिल जसेल रहे । विजेता प्रतिभागियों को कोच कपिल सिंवर , मंडल अध्यक्ष अमर सुथार एवं मंडल उपाध्यक्ष राजाराम द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । कोच कपिल सिंवर ने युवाओं को इंटरनेट के खेलों से दूर हटकर एव नशे से दूर रहकर ग्रामीण खेलों में आगे बढ़ने, सामाजिक कार्य करने एवं शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे अंक हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया । मंडल अध्यक्ष अमर सुथार ने ग्रामीण युवाओं को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ग्रामीण युवाओं के लिए ब्लॉक एव जिला स्तरीय खेल, जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम, युवा मंडल अवार्ड की जानकारी दी । मंडल सचिव अनिल बागड़ी ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत सभी युवाओं को राजकीय विद्यालय, पंचायत घर एवं सार्वजनिक जगह पर साफ सफाई रखने की अपील करते हुए स्वच्छ एवं सुंदर गांव बनाने की बात कही । इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष राजाराम रोहिला, कोषाध्यक्ष सतवीर, मंडल सदस्य गौरीशंकर, मुकेश, पंकज, विकास, चंद्रभान, विजय, अमित, विनोद, रमन अमरचंद वर्मा, मुरली, अमर सिंह एव लालाराम आदि मौजूद रहे ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।