सुपोषण दिवस का आयोजन किया

0
1260

संवाददाता भीलवाड़ा। हिंदुस्तान जिक, केयर इंडिया एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के सँयुक्त तत्वाधान में संचालित खुशी परियोजना के अंतर्गत को शाहपुरा ब्लॉक की आमलिकालू सिंह आगनबाड़ी केंद्र पर सुपोषणदिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे देवांश बचे का अन्नप्राशन कराया गया ।
आमलिकालू सिंह केंद्र पर कार्यक्रम का शुभारम्भ में आज के मुख्य अतिथि खुशी परियोजना से फील्ड मॉनिटर दशरथ कुमार टेलर एव विशिष्ट अतिथि गांव की महिला वार्ड पंच मनभर देवी गुर्जर एव कंचन देवी बैरवा ने की कार्यकर्ता मंजू देवी शर्मा एव आसा सहयोगिनी शिमला शर्मा ने तिलक लगाकर एव लच्छा बांधकर स्वागत किया।कार्यकम का शुभारम्भ में मुख्य अतिथि दशरथ कुमार टेलर ने खुशी परियोजना के उदेश्य व कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी।क्लस्टर समन्वयक घनश्याम खारोल द्वारा सुपोषण दिवस का केंद्रों पर आयोजन होंने के महत्व उद्देश्य,तरीका,के बारे में बताते हुए बताया कि छह माह महीने के बाद 7 वे माह में बचो को स्तनपान के साथ-साथ ऊपरी आहार की आवश्यकता होती है ,बचो को अपने घरों में उपलब्ध सामग्री से अर्द्ध ठोस आहार जिसमे मिर्च मसाले से रहित एव स्वादहीन आहार जिसमे दलिया,खिचड़ी,चावल,दाल, दही एव दूध में भिगोकर रोटी को मसलकर दे । एव पकी एवम मसले हुऐ आलू सब्जियां,केला तथा अन्य फल दे इस तरह छः माह की उम्र पूरी कर चुके नेनिहालो को आहार खिलाकर सुपोषण दिवस मनाया गया । इस अवसर पर सभी उपस्थित महिलाओ ने मांगलिक गीत भी गाए एव खुशी परियोजना के इस आयोजित कार्य की समुदाय से उपस्थित सभी महिलाओं ने प्रशसा की । कार्यक्रम में कार्यकर्ता मंजू देवी शर्मा ,सहयोगिनी शिमला शर्मा ,सहायिका कांता शर्मा आदि उपस्थित थी ।कार्यक्रम के अंत मे सभी उपस्थित महिलाओं के जलपान किया व कलस्टरसमन्वयक घनश्याम खारोल द्वारा सहभागियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।