शाहपुरा में 2 अक्टूबर से मिनी स्विमिंग ओलंपिक खेल का आयोजन

0
82

शाहपुरा संवादाता शाहपुरा भीलवाड़ा कस्बे के पिवणीया तालाब पर तरणताल में 2 अक्टूबर से जूनियर 10 वर्ष के समकक्ष छात्र छात्राओं का मिनी ओलंपिक तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा जिला तैराकी संघ के सचिव नरेश बुलिया एवं महाव्रत गौतम सिंह चौहान ने बताया कि 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती से शाहपुरा में तैराकी की बाल प्रतिभाओं को निखारने के लिए मिनी स्विमिंग ओलंपिक का आयोजन होगा जिसमें 2013 इसके बाद जन्म लेने वाले बालक बालिकाओं का 50 मीटर फ्रीस्टाइल 50 मीटर बेस्ट स्टोक 100 मीटर फ्रीस्टाइल किंकींग एवं 25 मीटर फ्रीस्टाइल कीकींगप्रतियोगिताएं आयोजित होगी जिनका पंजीकरण 25 सितंबर तक अंकित शर्मा वीरेंद्र ओझा करेंगे प्रतियोगिता में प्रवेश निशुल्क होगा और पूरे भारतवर्ष में सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण किया जाएगा प्रतियोगिता में योगेश बघेरवाल प्रताप सिंह राणावत सहयोग प्रदान करेंगे गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता आयोजन पहली बार हो रहा है जिसका उद्देश्य कम उम्र के बच्चों को तैराकी के प्रति रुचि पैदा करना है और तेराको का आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ बाल प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।