आजिविका आधारित भ्रमण का आयोजन।

0
204

रिलायन्स फाऊण्डेशन द्वारा महिला बचत समूहों को इन्टरनल एक्सपोजर कराया गया। जिसमे वाका व मोतिरा गांव में सचांलित बचत समूहों ने भाग लिया। जिसका उदेश्य ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार स्थापित करने को लेकर एक समझ विकासित करना था। यह भमण कार्य घलकिया में संचालित समूह दशामाता माहिला बचत समूह दारा आजिविका विकास को लेकर किये गये कार्यो को समझना तथा नये समूहों को उस दिशा की और प्रेरित करना था।
दशामाता समूह जिसका रिलायन्स फाउन्डेशन द्घारा पिछले वर्ष क्षमतावर्धन कार्य किया गया था उसने इस वित्तीय वर्ष में बैंक जुड़ाव कार्य यह है। जिससे सदस्यों ने स्वरोजगार हेतु कार्य शुरू किया है। दो सदस्यों ने सिलाई प्रशिक्षण लेकर सिलाई कार्य शुरू किया है। दो सदस्यों नें सब्जी की दुकान लगाई है तथा कुछ सदस्यों ने बकरी पालन व भैंस पालन का कार्य किया है जो एक आजीविका विकास को लेकर सफल उदाहरण है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।