हनुमानगढ़। रोटरी क्लब हनुमानगढ़ द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत रोटरी क्लब के अध्यक्ष कमल जैन, सचिव बलजिंदर सिंह, कोषाध्यक्ष अश्वनी गर्ग आशु ,प्रोजेक्ट चेयरमैन दीपक सिंगला, रोटरी जे पी गर्ग, सुरेंद्र सैनी ,कपूरी लाल गर्ग सहित क्लब के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा रोटरी क्लब के फाउंडर पॉल हैरिस व डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। कार्यक्रम में चाणक्य एकेडमी के निदेशक राज तिवाडी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीरकामडिया से सोहन लाल भाम्भू, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शेरगढ़ की प्रधानाचार्य सुनीता बंसल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावरिया वाली ढाणी से व्याख्याता रविशंकर शर्मा, अंग्रेज सिंह ,कॉन्सेप्ट क्लासेस से सतनाम सिंह खोसा, मनीष कुमार अरोड़ा का शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्लब अध्यक्ष कमल जैन ने कहा कि शिक्षा ही समाज की ऐसी जननी है जो किसी भी प्राणी को शिक्षित करके उसे ऊंचाइयों तक पहुंचा सकती है -शिक्षा के बिना एक कदम भी चलना मुश्किल हो जाता है। शिक्षा से ही एक अच्छे समाज का निर्माण व कौम की तरक्की की जा सकती है। आज के युग में देश दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना शिक्षा के द्वारा ही संभव हो पाया है।इसके लिए हमें तकनीकी शिक्षा को अपनाना होगा। सचिव बलजिंदर सिंह ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि शिक्षा के बिना एक कदम भी चलना मुश्किल हो जाता है। शिक्षा से ही एक अच्छे समाज का निर्माण व युवाओ की तरक्की की जा सकती है। आज के युग में देश दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना शिक्षा के द्वारा ही संभव हो पाया है। बिना शिक्षा एक अच्छे समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। शिक्षा इंसान के लिये बेहद जरूरी है। लोकतंत्र की सुरक्षा के लिये शिक्षित होना जरूरी है। अगर इंसान शिक्षित होगा को देश दुनिया की कोई भी ताकत आपके साथ भेदभाव नहीं कर सकती। मंच संचालन रामनिवास माण्डन ने किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।