हनुमानगढ़। रोटरेक्ट क्लब हनुमानगढ़ द्वारा रोटरेक्ट दिवस के उपलक्ष में टाउन स्थित श्री अरोड़वंश सभा द्वारा संचालित अपना घर वृद्धाश्रम में निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। प्रोजेक्ट चेयरमैन नवनीत खत्री ने बताया कि रोटरेक्ट दिवस के उपलक्ष में उक्त शिविर में शिविर में डॉ मोहित चाचाण व सहयोगी बेअंत सिंह व राजाराम ने बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया। उन्होंने बताया कि शिविर में बुजुर्गों की मुख्य समस्या मसल्स पेन की रही जिस पर क्लब सदस्यों द्वारा तुरंत प्रभाव से फिजियोथैरेपी डॉक्टर को बुलाकर फिजियोथैरेपी की भी निशुल्क व्यवस्था करवाई। उन्होंने बताया कि वृद्धावस्था एक ऐसा समय है जिसमें इंसान का शरीर कमजोर हो जाता है और इस अवस्था में उन्हे एक सहारे की जरूरत होती है, क्लब के सदस्यों द्वारा इसी सोच से आज उक्त शिविर का आयोजन किया। उक्त शिविर का मुख्य उद्देश्य बुजुर्गों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है जिससे कि वह समय समय पर उचित इलाज लेकर स्वस्थ रह सकें। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष अमन गुप्ता,सचिव गौरव , कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता, कुनाल गोयल ,पारस गर्ग, गर्वित गोयल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।