गांव मक्कासर में प्रवेशोत्सव व नशा मुक्ति रैली का आयोजन

0
155

हनुमानगढ़। राज्यसरकार के आदेशानुसार सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव आयोजित किया गया। शनिवार को निकट गांव मक्कासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मक्कासऱ में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। प्रातः प्रार्थना सभा के पश्चात कक्षा 10 वीं में अव्वल अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सरपंच बलदेव मक्कासर, विद्यालय प्रिंसीपल विमला चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा स्मृति चिन्ह व माला पहनाकर अभिनंदन किया। इसके पश्चात नवप्रवेशित बच्चों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। बच्चों ने रैली निकालकर सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के साथ साथ नशा मुक्त मक्कासर के नारों के साथ आमजन को नशे न करने का संदेश दिया। रैली राजकीय विद्यालय मक्कासर से शुरू होकर गांव के मुख्य मुख्य मार्गाे से होती हुई विद्य़ालय परिसर में समपन्न हुई। सरपंच बलदेव मक्कासर ने बताया कि हमारे गांव के लिए गौरव की बात है कि ध्याड़ी मजदूरी करने वाले अभिभावक भी अपने बच्चों को अब विद्यालयों में दाखिल करवाकर उन्हे पढाने के प्रति जागरूक हुए है। उन्होने कहा कि यह सब विद्यालय स्टॉफ की कड़ी मेहनत व बच्चों के उत्कृष्ट परिणाम का नतीजा है। उन्होने कहा कि लोगों की मानसिकता बदल रही है और यह सिद्ध हो चुका है कि राजकीय विद्यालय प्राईवेट विद्यालयों की तुलना में कहीं कम नही है। इसी के साथ साथ सरपंच बलदेव मक्कासर से समस्त बच्चों को नशे से दूर रहने व अपने अभिभावकों को जो नशा करते है उनका नशा छुड़वाने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर वार्ड पंच जगदीश तंवर, सतीश सिड़ाना, कलवीर सिंह, मल्ख सिंह, डॉ. पलविन्द्र सिंह, रोशनलाल, लखवीर सिंह लक्खा, गुरदीप सिंह सहित अन्य वार्डपंच मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय पीटीआई मुकेश भादू ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।