9 से 15 अगस्त तक जिले भर में आयोजित किए जाएंगे विभिन्न कार्यक्रम
हनुमानगढ़। महात्मा गांधी की 150 वी जयंती एवं स्वतंत्रता दिवस के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष पर अगस्त क्रांति सप्ताह के तीसरे दिन जिला मुख्यालय पर जंक्शन भगत सिंह चौक से टाउन भारत माता चौक तक साईकिल रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हनुमानगढ़ महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती को लेकर जिला स्तर पर गठित समिति के सह संयोजक तरूण विजय, पार्षद श्री मनोज सैनी, अतिरिक्त जिला कलक्टर राम रतन सोकरिया, जिला परिषद सीईओ अशोक असीजा और सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेश बिश्नोई थे। रैली में युवाओं व खिलाड़ियों ने भारी उत्साह से भाग लिया। रैली भगत सिंह चौक से टाउन भारत माता चौक पहुची जिसमें यातायात पुलिस द्वारा यातायात की सुव्यवस्थित व्यवस्था की गई। रैली के समापन पर टाउन भारतमाता चौक पर नगरपरिषद व सरस डेयरी द्वारा युवाओं के लिये दुध की व्यवस्था की गई। समापन समारोह को संबोधित करते हुए जिला परिषद सीईओ अशोक असीजा ने युवाओं को गांधी जी के जीवन से प्ररेणा लेते हुए बिना किसी हिंसा के जीवन जीने की अपील की। उन्होने युवाओं को नशे से दूर रहते हुए शारीरिक श्रम करने की अपील की। उन्होने बताया कि शारीरिक श्रम करने से शरीर स्वस्थ तो रहता ही है साथ ही व्यक्ति का चहुमुखी विकास भी होता है। स्वास्थय अच्छा रहेगा तो अपने जीवन में आगे बढ़ पायेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गांधीजी की 150 वीं जयंती को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति के सह संयोजक तरूण विजय ने युवाओं को गांधी जी के जीवन से प्ररेणा लेने की अपील करते हुए कहा कि युवा लाईब्रेरी या नेट पर ऑनलाईन गांधी जी के जीवन पर आधारित पुस्तकों का चयन कर उसे पढ़े ताकि गांधी जी किस तरह बिना हिंसा के देश को आजाद करवाया। उन्होने युवाओं को कोई भी कार्य करने से पहले लक्ष्य निर्धारण करने की बात कही। जब तक हम हमारा लक्ष्य निर्धारित नही करते तब तक हमारा सफल होना संभव नही है। गांधी के दर्शन की आज भी उतनी ही प्रासंगिकता है जितनी पहले थी। युवा वर्ग को गांधीजी के बारे में विस्तार से पढ़ना चाहिए ताकि उनके बताए मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करके जीवन को सफल बना सके। उन्होने युवाओं को सफलता का गुरूमंत्र देते हुए लक्ष्य निर्धारित कर बिना किसी शॉटकर्ट के आगे बढने की अपील की। अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया ने बताया कि 12 अगस्त को सुबह 7 बजे श्रमदान का आयोजन वार्ड नंबर 37 हनुमानगढ़ टाउन रेलवे स्टेशन के सामने रखा गया है। 13 अगस्त को सुबह 7ः00 बजे पौधरोपण का कार्यक्रम जंक्शन स्थित पुरानी कलेक्ट्रेट परिसर में बनी हुई बा-बापू वाटिका में, 14 अगस्त को सुबह 6ः30 बजे क्रिकेट मैच का आयोजन प्रशासन एवं न्याय विभाग के मध्य एसकेडी विश्वविद्यालय हनुमानगढ़ जंक्शन में, 15 अगस्त को रक्तदान शिविर का आयोजन शाम 4ः00 बजे राजकीय जिला चिकित्सालय में किया जाएगा। एडीएम ने बताया कि इसी तरह 20 से 26 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।