रोटरी क्लब द्वारा रक्त संबंधी रोग व कैंसर रोग जांच के लिये शिविर का आयोजन

225

हनुमानगढ़। रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सेंट्रल द्वारा रक्त संबंधी रोग व कैंसर रोग के लिये निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन गुरूवार को महावीर अस्पताल टाउन जंक्शन रोड़ हनुमानगढ़ टाउन में किया गया। शिविर में एपेक्स हॉस्पीटल जयपुर के प्रसिद्ध रक्त संबंधित रोग व कैसर रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष वर्मा (एमबीबीएस, एमडी इम्यूनोहेमेटोलॉजी, एमजीपीजीआई, फैलोशिप क्लिनिकल हेमेटोलॉजी सीएमसी) अपनी सेवांये दी। शिविर की शुरूवात क्लब सदस्यों व चिकित्सकों द्वारा मां सरस्वती के पूजा अर्चना के पश्चात की। शिविर में अनेकों मरीजों ने अपने स्वास्थय की जांच करवाई। एपेक्स हॉस्पीटल जयपुर के प्रसिद्ध रक्त संबंधित रोग व कैसर रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष वर्मा ने हीमोफीलिया व थैलेसीमिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि हीमोफीलिया आनुवंशिक रोग है जिसमें शरीर के बाहर बहता हुआ रक्त जमता नहीं है। इसके कारण ये चोट व दुर्घटना में जानलेवा साबित होती है। उन्होंने हीमोफीलिया के लक्षण व उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थैलासीमिया बच्चों को माता पिता से अनुवांशिक तौर पर मिलने वाला रक्त रोग है। इस रोग के होने पर शरीर की हीमोग्लोबिन निर्माण प्रक्रिया में गड़बड़ी हो जाती है। जिसके कारण रक्तक्षीणता के लक्षण प्रकट होते है। उन्होंने इन बीमारियों के लक्षण व बचाव एवं इन रोगों से किस प्रकार सावधानी बरतनी चाहिए के बारे में विस्तृत जानकारी दी। क्लब अध्यक्ष कमल जैन व सचिव बलजिन्द्र सिंह ने बताया कि उक्त शिविर में शरीर में खून की कमी, थैलेसीमिया, सिक्कल सेल एनीमिया, अप्लास्टीक एनीमिया, श्वेत रक्तकणिका के शेग व इम्युनोडिफिशिएंसी रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी, आयरन की कमी व अधिकता हीमोक्रोमैटोसिस, शरीर पर खून के लाल लाल दोन चकते बन जाना बार बार जोड़ो एवं मांसपेशियों में खून जमना, ब्लीडिंग के अन्य रोग सहित एक्यूट ल्यूकीमिया, सीएमएल, सीअलअल, एमडीएस, लिम्फोमा, मायालोमा तथा सभी प्रकार के ब्लड़ कैंसर, तिल्ली प्लीहा एवं लिम्फ नोड़ का बढ़ना की जांच की गई। प्रोजेक्ट चौयरमैन हेमंत गोयल ने बताया कि उक्त शिविर का मुख्य उद्देश्य लोंगो में रक्त संबंधी बीमारियों व कैसर के प्रति जागरूकता और इसके निवारण के लिये क्या उपचार किया जा सकता है इसके बारे में जागरूक करना है। उन्होने बताया कि क्लब द्वारा समय समय पर आमजन में स्वास्थ्य जांच के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अनेकों स्वास्थय शिविरों का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर कर्नल राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, सुरेन्द्र सैनी, प्रोजेक्ट चेयरमैन हेमन्त गोयल, केशव शर्मा व अन्य क्लब सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।