हनुमानगढ़. भटनेर किंग्स क्लब का सालाना क्रिकेट उत्सव सोमवार को तीसरे दिन जारी रहा। कुल पांच टीमों के बीच दिलचस्प मुकाबले हुए। प्रथम मैच का उद्घाटन एडिशनल एसपी नीलम चौधरी, इंडस्टीज एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवरतन खड़गावत, टैक्स बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के डायरेक्टर तरुण विजय, भटनेर किंग्स क्लब के ब्रांड एंबेसडर अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह, पूर्व एक्सईएन सुभाष बंसल, जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष मलकीत सिंह मान, युवा बिग्रेड़ कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह भाटी, राजस्थान बैडमिन्टन संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र खिलेरी, वीडी मोटर्स के डायरेक्टर संतोष त्रिपाठी, शिक्षाविद् महेन्द्र बादड़ा, किसान नेता रामविलास चौयल, पार्षद अर्चित अग्रवाल, अब्दुल हाफिज, पूर्व पार्षद गौरव जैन, पार्षद प्रतिनिधि सागर गुर्जर, डॉ. देवीलाल वर्मा, गुरविन्द्र शर्मा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा, शेर सिंह लांबा आदि ने किया।
एडिशनल एसपी नीलम चौधरी ने भटनेर किंग्स क्लब के इस भव्य आयोजन को हनुमानगढ़ जिले के परिप्रेक्ष्य में जरूरी बताते हुए कहाकि जब नशे की बढ़ती प्रवृत्ति युवाओं को खत्म करने पर उतारू हो तो इस तरह की खेल गतिविधियां बहुत जरूरी हो जाती है। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि नौ दिवसीय आयोजन में 16 टीमों के 256 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। एएसपी नीलम चौधरी ने कहाकि बीपीएल में पहुंचे प्रत्येक व्यक्ति को नशे को ना कहने का संकल्प लेना चाहिए। तभी हनुमानगढ़ जिले को नशा मुक्त बनाया जा सकता है। उन्होंने नशा मुक्ति की थीम पर क्रिकेट का महाकुम्भ आयोजित करने को प्रशंसनीय बताया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।