ब्यूटी सेमीनार का आयोजन, गंगानगर हनुमानगढ़ के आर्टिस्ट ने लिया भाग

0
335

हनुमानगढ़। टाउन रॉयल पैराडाइज शनिवार को ब्यूटी सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिले की विभिन्न तहसीलों से ब्यूटी एक्सपर्ट ने भाग लिया। सेमिनार में एडवांस ब्राइडल मेकअपए वेस्टर्न लुकए रिसेप्शन लुकए परमानेंट मेकअप सहित अन्य मेकअप तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गयाए इसी के साथ साथ वर्तमान के फैशन के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयपुर से संगीता शर्माए एसबीआई प्रबंधक सी एस परमार थे। आयोजन समिति के सदस्य सुषमा वर्मा एवं संदीप वर्मा ने बताया कि उक्त सेमिनार का आयोजन हनुमानगढ़ में फैशन से आमजन को जागरूक करने के लिए किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य हनुमानगढ़ में मेकअप आर्टिस्ट की प्रतिभा को उचित मंच दिलाना है।  उक्त सेमिनार में शालू छाबड़ा हनुमानगढ़ए नीरू मेहन पंजाबए सीमा अनेजा एंड सुषमा वर्मा की अलग.अलग प्रतिभागियों ने फैशन का जलवा दिखाया। उक्त कार्यक्रम में उत्कृष्ट आर्टिस्ट को अतिथियों द्वारा वीएलसीसी वैल्साइंस अवार्ड से सम्मानित किया। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में नोहर, रावतसर, घड़सानाए अनूपगढ़,सूरतगढ़, गंगानगर, संगरिया, भादरा से 300 से अधिक ब्यूटीशनो ने भाग लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।