दो दिवसीय रात्रिकालीन खुले दीवान का आयोजन, गुरू इतिहास का किया वर्णन

0
111

हनुमानगढ़। टाउन के गुरुद्वारा गुरुनानकसर प्रेमनगर टाउन में धन धन श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी के 314 वां गुरु गद्दी दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय रात्रिकालीन खुले दिवान का आयोजन गुरुद्वारा प्रेम नगर प्रबन्ध कमेटी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भाई साहब चरनजीत सिंह जी खालसा आनंदपुर साहिब वाले द्वारा गुरु गद्दी के बारे में विस्तार से व गुरु ग्रन्थ साहिब जी की गाथा का बखान किया व अपने मुखार बिन्द से गुरु के इतिहास का वर्णन किया । कथावाचक ने आयी हुई समूह साध संगत को एकजुट रहते हुए गुरुओं की शिक्षा का अनुसरण करते हुए सच की राह पर चलने की बात कही । हेड ग्रंथी जोगिंदर सिंह ने इलाके की सुख शांति की अरदास की । इस मौके पर प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लों ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब में सभी धर्मो के लोगो के लिये निःशुल्क पंजाबी सिखाने कि कोचिंग (कलासे ) चलाई जा रही है जो भी भाई बहन पंजाबी (गुरमुखी) सीखना चाहे वे 4ः30 बजे से गुरु घर में आकर सीख सकते है बहनो व भाइयो के लिये अलग अलग कक्षाऐं लगाई जा रही है जिसमें सीखने के लिये अलग अलग पंजाबी मास्टर की व्यवस्था कि गई है भाइयों को पंजाबी जसविंदर सिंह पटवारी व बहनों को पंजाबी मास्टर बीबी जशनदीप कौर द्वारा सीखई जा रही है ।

इस अवसर पर गुरूदवारा प्रबन्ध कमेटी के सचिव कमलजीत सिंह धंजू ने बताया  गुरुद्वारा गुरुनानक सर  प्रेमनगर की प्रबध कमेटी व समूह साघसंगत द्वारा गुरुघर के सेवादार कुलदीप सिंह की पुत्री कोमल जो व्यापार मंडल बालिका उच्च माध्यमिक की विद्यार्थी है जिसके द्वारा 12 कक्षा हिंदी  विषय में 100 में 100 अंक (शत प्रतिशत ) अंक लाने पर गुरुद्वारा की तरफ से 5100 रुपये का चेक देकर सम्मान किया साथ ही गुरुद्वारा प्रबध कमेटी द्वारा व्यापार मंडल शिक्षण समिति के पदाधिकारियों व स्कूल के स्टाफ का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो बालिकाओ के लिये जो अच्छी शिक्षा का दान देने का बीड़ा उठा रखा है । इस मौके पर उपप्रधान अमरजीत सिंह कोड़ा, राजेन्द्र सिंह खालसा, सचिव कमलजीत सिंह धन्जू, कोषाध्यक्ष भजन सिंह,सेवादार कपूर सिंह कोड़ा,सुखदेव सिंह  मरोक,सुरजीत सिंह वजीतपुरिया,मुखत्यार सिंह  व अन्य सेवादारो ने अपना सहयोग दिया ।  अंत  में गुरू के अटूट लंगर वितरण किये गये ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।