शहर की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना को लेकर किया जा रहा सत्संग का आयोजन

0
108
हनुमानगढ़। श्री नीलकंठ महादेव सेवा समिति हनुमानगढ़ द्वारा शहर की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना को लेकर सत्संग एवं प्रवचन का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार शाम 8:00 बजे से प्रवचन समारोह की शुरुआत हुई। समिति अध्यक्ष अश्वनी नारंग, सचिव सुरेंद्र गाड़ी, साहबराम करड़वाल, महावीर शर्मा, अनिल शर्मा, रामचंद्र बाघला सहित समस्त पदाधिकारियों द्वारा स्वामी नरेश जी शर्मा का माला पहनाकर अभिनंदन एवं स्वागत किया। स्वामी नरेश जी शर्मा द्वारा प्रभु के विभिन्न अवतारों के बारे में विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि इस जीवन में हम हमारे कर्म फल के आधार पर जीवन जीते हैं। उन्होंने कहा कि हम जैसे कर्म करेंगे हमारा जीवन उसी आधार पर श्रेष्ठ और सर्वश्रेष्ठ होगा। जीवन में दान पूर्ण एवं जरूरतमंदों की सहायता से हमारे कर्मों का सुधार होता है इसलिए हमेशा सदकर्म करते हुए जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए। समिति अध्यक्ष अश्वनी नारंग ने बताया कि 22 मई रविवार सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक भाई नरेश जी शर्मा फाजिल्का पंजाब वाले सत्संग एवं प्रवचन करेंगे। समिति सचिव सुरेंद्र गाड़ी ने सभी धर्म प्रेमी सज्जनों से अपील की है कि उक्त सत्संग एवं प्रवचन सुनकर अपने जीवन को सफल बनाएं। इस मौके पर समिति अध्यक्ष अश्वनी नारंग, उपाध्यक्ष चिमन मित्तल, सचिव सुरेन्द्र गाड़ी, संरक्षक महावीर शर्मा, रत्तीराम शाक्य, विजय भूतना, श्रवण सहारण, साहबराम करड़वाल, सुरेश कुमार जेके, दीपक नारंग, सुनील मिढढ़ा, नरेश बाघला, राजकुमार नागपाल, अनिल शर्मा,रामचन्द्र बाघला, महेश कुमार लकेश्वर, राकेश गांधी, प्रदीप कौशिक, मुकुल नानकानी, लोकेश शर्मा, राकेश जोशी, मैनेजर दौलतराम शाक्य व अन्य समिति सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।