श्रीगुरूनानक देव जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में समागम का आयोजन

311
हनुमानगढ़। जगतगुरु साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 553वें प्रकाश उत्सव के उपलक्ष में जंक्शन खुंजा स्थित गुरूद्वारा नानक दरबार में विशाल समागम का आयोजन किया गया। समागम से पूर्व श्रीअखण्ड पाठ साहिब के भोग डाले गये जिसके पश्चात खुले दीवान सजे। समागम में रागी ढाड़ी जत्थों से कथा कीर्तन कर संगतों को निहाल किया। गुरूद्वारा प्रबंध्धक समिति के सदस्य बलदेव सिंह ने बताया कि श्रीगुरूनानक देव जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को शहर में विशाल नगरकीर्तन निकाला गया था व रविवार को अखण्ड पाठाों के भोग के पश्चात विशाल समागम का आयोजन किया गया है। समागम में रागी गुरप्रीत सिंह अमृतसर व गुरप्रीत सिंह गंगानगर वालों ने गुरबाणी का कीर्तन गायन किया। इस समागम में संगतों ने भारी उत्साह दिखाया और काफी बड़ी संख्या में संगत इस समागम में शामिल हुई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।