हनुमानगढ़। जय श्री श्याम परिवार कला मण्डल हनुमानगढ़ द्वारा मनाये जा रहे श्रीश्याम महोत्सव के अंतर्गत गतरात्रि को विशाल जागरण का आयोजन रॉयल पैराडाईज पैलेस हनुमानगढ़ टाउन की धरा पर हुआ । श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया । इस जागरण के मुख्य अतिथि पवन बंसन ने सपरिवार पूजा अर्चना कर ज्योति प्रवज्वलित की । ज्योति प्रवज्वलित के पश्चात बाबा की आरती कर जागरण का शुभारम्भ गणेश वंदना से किया । बाबा के सुंदर सुंदर भजन जय श्री श्याम परिवार कला मंडल के सदस्यों, भजन सम्राट दिनेश शर्मा, गौरव बजाज, विकास मोदी, विक्टर गर्ग, पवन स्वामी द्वारा बाबा के सुन्दर सुन्दर भजनों का गुणगान किया।
जागरण में बाबा का भव्य दरबार सजाया गया उस पर आकर्षक श्रंगार सजाया गया व छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाकर श्रदालुओ में वितरण किया गया । श्याम भक्त दिनेश शर्मा ने बताया 4 जनवरी 2025 शनिवार आज सांय 5:15 बजे नान्ही बाई का मायरा व 5 जनवरी 2025 रविवार को अखण्ड ज्योति पाठ प्राःत 10ः15 बजे से होगा जिसे पाठ वाचक संदीप सुलतानिया कोलकाता द्वारा किया जाएगा । श्री श्याम अखंड पाठ में कोलकाता से आए कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिका के माध्यम से नान्ही बाई का मायरा व श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव से लेकर शीश के दान तक की अलौकिक झांकियां व भक्तों की धमाल पर अनूठा संगम होगा ।
इस मौके पर सरंक्षक पवन बंसल व राजेश सेतिया, अध्यक्ष विनोद तलवाडिया, उपाध्यक्ष सुभाष स्वामी, सचिव तरूण सारण, सहसचिव गौरव बजाज, कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, प्रचार मंत्री सुभाष स्वामी मामा, कार्यकारिणी सदस्य भवानी चाचाण, जसपाल छाबड़ा, संजय मित्तल, महेश सारडा, मनोज गड़ीवाल, प्रहलाद, विकास मोदी, संदीप बवेजा, शंकर गुप्ता, पीयूष, जतिन, अंशुल नागपाल, मुकेश बालासरिया, मानिक जैन, राकेश कंदोई, मोहनलाल, मनोज शर्मा, चंद्र, बबलू, अंकित कंदोई, श्याम छाबड़ा, छोटू, पवन मिड्डा, गजानंद मुंडावाला, गौरव मालपानी, किशन गोयल, मनमोहन, प्रदीप गौतम, मोनू गर्ग, नवीन बंसल, निशांत, योगेश, पवन, प्रेम, नितिन ढाबीवाला, राहुल मित्तल, राहुल मोदी, रजत कुक्कड़, रामकुमार, रमेश मान्डण, रतन अजीतपुरिया, रवि शंकर मुंदडा, सतीश सेतिया, शेरू, विक्टर, विकास अग्रवाल, विपिन, लोकेश बंसल, सुरेश गर्ग, शशान्क, जयदेव भीड़ासरा व लेडी सदस्य मीनाक्षी भिड़सरा, श्वेता तलवाड़ीया, किरण बजाज, दर्शना देवी, रेखा बंसल,नीतू छाबड़ा, सुनीता शर्मा, प्रियंका, रिंकू वर्मा, रितु आदि उपस्थित थे ।
डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।