ब्यूटी इंडस्ट्री को नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से फैंशन शो का आयोजन

0
205

हनुमानगढ़।  राजस्थान मेकअप आर्टिस्ट संघ के सदस्यों द्वारा ब्यूटी इंडस्ट्री को नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से फैंशन शो का आयोजन टाउन रॉयल पैराडाईज में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंडिया हेयर एंड ब्यूटी अवार्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष सेम अली, सैलिब्रिटी राज अरोड़ा, ब्यूटी एक्सपर्ट सीमा गाडी, अमृत चौपड़ा थे। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया। उक्त फैंशन शो में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा के ब्यूटी एक्सपर्ट ने भाग लिया। इंडिया हेयर एंड ब्यूटी अवार्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष सेम अली ने कहा कि हर व्यक्ति में हुनर है और उस हुनंर व उचित मंच देने का कार्य राजस्थान मेकअप आर्टिस्ट संघ के सदस्य सुषमा वर्मा व संदीप वर्मा ने राजस्थान में किया है। आयोजन समिति सदस्य सुषमा वर्मा ने कहा कि उक्त फैंशन शो के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ब्यूटी इंडस्ट्री के लोगों को आगे बढ़ाना है। ब्यूटी इंडस्ट्री को एक मुकाम हासिल कराने साथ ही इंटरनेशनल जगह दिलाने के लिए यह फैशन शो करवाया गया है।

हमारा उद्देश्य छोटी ब्यूटीशियन को भी बड़ी जगह प्लेटफार्म देना जिससे वह अपनी प्रतिभा को सभी को दिखा सके। इंडिया हेयर एंड ब्यूटी अवार्ड ने ब्यूटी इंडस्ट्री के मेकअप आर्टिस्ट को एक नई पहचान  दिलाने का काम किया है मेकअप आर्टिस्ट ने  फैशन शो का आगाज किया और ब्यूटी इंडस्ट्री को एक नई पहचान दी।  मेकअप आर्टिस्ट ने भी शो मे रैंप वाक किया। इंडिया के कोने-कोने से मेकअप आर्टिस्ट हनुमानगढ़ राजस्थान में एकट्ठे हुए और  शो में शिरकत की। कार्यक्रम में समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रेम सिंह, अमृत चोपड़ा , बनवारी लाल सेन , संगीता शर्मा , नीरू महाजन, पूजा गुप्ता , सविता वालिए, पिंकी,रॉय , अमित अरोड़ा, मीना, नवजोत, सरिता महिमा, मनीषा, महिमा,  अनु  मंजू, रेनू,  प्रियंका,सीता, संजू  कमलेश , समझता, सीमा, करमजीत, ज्योति, मनप्रीत, रोहिताश, कालूराम, रचना मेहंदी आर्टिस्ट सहित अन्य मेकअप आर्टिस्ट मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में आयोजक संदीप वर्मा ने आये हुए समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं