कामरेड़ शोपत सिंह की पुण्यतिथि पर सफाई महाअभियान व पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

0
305
हनुमानगढ़। कामरेड़ शोपत सिंह की 15 वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को उनके पैतृक गांव मक्कासर में सफाई महाअभियान व पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूवात समस्त ग्रामवासियों द्वारा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की। कार्यक्रम में समस्त ग्रामीणों द्वारा अलग अलग टीम बनाकर गांव के अलग अलग हिस्सों में सफाई महाअभियान चलाया और गांव के गवाहड़, राजकीय विद्यालय, राजकीय चिकित्सालय, सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई कर पौधारोपण किया। डाॅ. रिषी मक्कासर ने बताया कि कामरेड़ शोपत सिंह संघर्षो के नेता थे और उन्ही के संघर्ष का परिणाम है कि वह आज भी जिले के प्रत्येक बच्चे बच्चे में जीवंत है। उन्होने कहा कि कामरेड़ शोपत सिंह को कोई भुला नही सकता क्योकि उन्होने आमजन के हितों में जगह बनाई थी। उन्होने कहा कि कामरेड़ शोपत सिंह का स्वपन स्वच्छ गांव स्वच्छ शहर का स्वपन था और उन्ही कि याद में आज सभी ग्रामीणों द्वारा एकमत होकर सफाई महाअभियान की शुरूवात की गई है। उन्होने बताया कि यह सफाई महाअभियान केवल एक दिन का नही है। उन्होने कहा कि कामरेड़ शोपत सिंह की याद में हर माह में एक दिन सभी ग्रामीण समस्त सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई अभियान चलायेगे जिससे कि आमजन में स्वच्छता का संदेश बना रहे। इस मौके पर पूर्व सरपंच चैधरी ओमप्रकाश, पूर्व जिलाप्रमुख राजेन्द्र मक्कासर, सुभाष गोदारा, सरजीत, मनोज गोदारा, भूप गोदारा, हर्ष गोदारा, जिला परिषद सदस्य मनीष मक्कासर, भामाशाह अमित गोदारा, सरपंच बलदेव सिंह, श्रवण लम्बडदार, रघुवीर, गोदारा, गोमदा राम, शोपत स्वामी, एमपी स्यिाग, अंकुर, डाॅ. रिशी गोदारा, अमनदीप गोदारा, शिवनारायण गोदारा, हंसराज गोदारा, महेन्द्र चाहर, कुलदीप सहारण, सतनाम सिंह, जगदीश तंवर, विजय खाती सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।