सीएससी सर्विसेज के ऊपर कार्यशाला का आयोजन किया

0
129

हनुमानगढ़। मिनिस्ट्री आफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी भारत सरकार के तत्वाधान में संचालित कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के द्वारा आज ज़िला परिषद हनुमानगढ़,  सभागार भवन में हनुमानगढ़ ज़िले के समस्त ब्लॉकों और ग्राम पंचायतों से सीएससी वीएलईयों को आत्मनिर्भर भारत व सशक्तिकरण और सीएससी मोटिवेशनल कार्यक्रम के तहत   सम्मान समारोह व सीएससी सर्विसेज के ऊपर कार्यशाला का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएससी राज्य प्रभारी  आशीष पवार, श्रम एवं रोजगार जिला अधिकारी  अमरचंद लहरी,  ज़िला विधिक कोऑर्डिनेटर के द्वारा मां सरस्वती का पूजन करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस कार्यक्रम में सीएससी के द्वारा विभिन्न प्रकार की सेवाओं को क्षेत्र के समस्त नागरिकों को एक ही छत के नीचे ढेरों सारी सेवाएं प्रदान करके गांव/शहर आदि के नागरिकों को लाभान्वित करते है, सीएससी वीएलई राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को निर्वाह करते हुए हर घर तक पहुंचाने का कार्य करते है और आत्मनिर्भर के साथ में सशक्तिकरण करते हुए अपने घर की परिवार की में अपने परिजनों की मदद करते हुए आत्मनिर्भर भी बनते है.

इस कार्यक्रम में मंच संचालन सीएससी स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर भवानी सिंह बुनकर, स्टेट मैनेजर केशवदेव शर्मा ने किया, स्टेट हैड  आशीष पँवार ने सभी सर्विसेज पर प्रकाश डालते हुए विस्तार से सीएससी कार्यो का प्रशिक्षण प्रदान किया, बैंकिंग स्टेट टीम से राहुल बंसल ने आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम डीजीपे और बैंकिंग सर्विसेस के संबंध में जानकारी प्रदान की, सीएससी ज़िला प्रबन्धक लवप्रीत सिंह और शरीफ़ कुरैशी ने उपस्थित सभी अतिथियों और वीएलईयों का अभिनंदन किया। इस कार्यक्रम में हनुमानगढ़ ज़िले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वीएलई को पुरूष्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सीएससी के द्वारा संचालित सीएससी बाल/फ़न विद्यालय के संचालक सुमन रानी और सुरेंद्र ने नन्हें नन्हें विद्यार्थीयों के द्वारा इस कार्यशाला में डिजिटल मोड़ में प्राप्त एजुकेशन के लाभ और फायदे बताये, इस कार्यक्रम में सीएससी के अनेक पार्टनर जैसे उत्कृष क्लासेज से सुनील बक्शी, एचडीएफसी  से एरिया हैड पवन, एएक्सआईसी बैंक से अंजनी दाधीच, भारतीय जीवन बीमा निगम से वरिष्ठ प्रबंधक रणजीत सिंह, आदि के साथ साथ लगभग 200 सीएससी वीएलई भी उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।