यातायात नियमों की जागरूकता के लिए यातायात जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

0
228

हनुमानगढ़। यातायात थाना हनुमानगढ़ द्वारा जंक्शन एसबीआई आरसेटी में सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और यातायात नियमों की जागरूकता के लिए यातायात जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता यातायात थानाधिकारी अनिल चिंदा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरसेटी निदेशक प्रेम सिंह पथरी ने की। यातायात थाना प्रभारी अनिल चिन्दा ने प्रशिक्षणार्थियों को सड़क दुर्घटना में होने वाले नुकसान व एम वी एक्ट की नई धाराओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सड़क दुर्घटनाओं के कारण एवं इनसे बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए यातायात नियमों का पालन करने का आह्वांन किया।

चिन्दा ने बताया कि वर्तमान में सबसे ज्यादा जाने सड़क दुर्घटनाओं में जा रही है जिसकी मुख्य वजह चालक के हेलमेट न पहना होना पाया गया है। उन्होंने महिलाओं को अपने पति को घर से बाहर निकलने से पहले हेलमेट अवश्य देने की अपील की। ऐसे वाहन चालक जो सड़क दुर्घटनाओं में अपने साथ साथ दुसरो की जान जोखिम में डाल रहे है उनके खिलाफ समय समय पर नाका लगाकर कार्यवाही की जाती है। अनिल चिन्दा ने महिलाओं को हनुमानगढ़ में हुए बड़े हादसों की जानकारी देते हुए सभी हादसों में मुख्य कारण यातायात नियमों का पालन न करना दर्शाया। उन्होने कहा कि जिन्दगी बेहद अनमोल है अगर यह आपकों नही पता तो अपने माता पिता से पूछो, जब वह आपकों घर से विदा करते है और जब तक आप घर वापिस नही पहुचते उनकी सांसे गले में अटकी रहती है। उन्होने समस्त विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम के अंत में आरसेटी निदेशक प्रेम सिंह पथरी ने यातायात थाना अधिकारी अनिल चिंदा सहित समस्त स्टाफ धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।