सिद्धयोग के दूसरे शिविर का आयोजन

0
182

हनुमानगढ़। अध्यात्म विज्ञान सत्संग केंद्र जोधपुर की ओर से आयोजित निशुल्क सिद्धयोग का दूसरा शिविर हनुमानगढ़ मे आयोजित किया गया । आसपास के गांव एवं शहरों से बहुत से साधको ने भाग लियाद्य समर्थ सद्गुरु सियाग ने शक्तिपात मन्त्र दीक्षा दी । जाग्रत कुंडलिनी साधक का मन प्राण इन्द्रियां अपने नियंत्रण मे स्वतः यौगिक क्रियाए बंध मुद्रा प्राणायाम आदि करवाती है । इसी से सभी रोग ठीक हो रहे हैँ द्य मन्त्र जाप से साधक को आनंद आने लगता है एवं इससे सभी नशे छूट जाते हैँ । शिविर मे अलग अलग रोगियों एवं आध्यात्मिक जिज्ञासुओं को स्वतः योग हुआ । सिद्धयोग का अभ्यास कर रहे पंकज शर्मा ने बताया उन्हें अभी नाद सुनाई देता है, यह मंत्र आगे चल के नाद मे बदल जाता है, उन्हें ध्यान के दौरान खेचरी मुद्रा भी लगाती है, जिसमे गले के ऊपर से दिव्य रस आता है । साधकों को दिए गए मंत्र का जाप पुरे दिन करना होता है एवं 15 -15 मिनट सुबह शाम ध्यान करना होता है । इसी से बीमारियां ठीक होती है, साधक की वृतियाँ सात्विक हो जाती हैँ, नशे छूट जाते हैँ । सिद्धयोग की विधि गृहस्थ मे रहते हुए मोक्ष को प्राप्त करने की विधि है जिसमे नाम जाप आधार है ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।