श्री सुंदरकांड के पावन पाठ का आयोजन किया

0
212
हनुमानगढ़। श्री राम नवमी के पावन अवसर पर भगवान श्री राम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में जंक्शन देवभूमि स्थित काशी विश्वनाथ महादेव मन्दिर में श्री सुंदरकांड के पावन पाठ का आयोजन किया गया। मंदिर पुजारी ओमप्रकाश शास्त्री, पडित पारस शर्मा के सानिध्य में मुख्य यजमान समाजसेवी राजीव अग्रवाल, अध्यक्ष अश्वनी नारंग द्वारा विधिवत पूजन किया जिसके पश्चात श्री कृष्ण गौसेवा सुन्दरकांड मण्डल, बालाजी रामायण मण्डल, जय हनुमान रामायण मण्डल सहित जिम्मी नारंग, अनुज शर्मा, भाटी द्वारा भगवान श्री राम का गुणगान किया, जिसमें विशेष भजन राम मेरे घर आएंगे, राम से बड़ा राम का नाम, वीर हनुमाना अति बलवाना राम राम जपियो रे, भाव के भूखे हैं भगवान, कभी राम बनके कभी शाम बनके चले आना प्रभु जी चले आना व रामजी की निकली सवारी रामजी की लीला है प्यारी पर भगत नाचने पर मजबूर हो गए। उक्त कार्यक्रम में शहरवासियों उत्साह से भाग लिया। इस मौके पर विजय बवेजा, दिनेश बवेजा, सुरेन्द्र नारंग, दशरथ कुमार, नरेश बाघला, श्रवण पंवार, राजकुमार नागपाल, सुनील मिड्ढ़ा, राकेश गांधी, महेश लकेसर, राजेश अग्रवाल, मैनेजर दौलतराम शाक्य सहित समिति सदस्य व अन्य श्रद्धालु मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।