हनुमानगढ़ टाउन के व्यापार मंडल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालाजी गैस एजेंसी हनुमानगढ़ टाउन के तत्वाधान में पीसीआरए प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार की ओर से समक्ष _ 2020 कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं को पेट्रोलियम पदार्थों के रखरखाव व सरक्षण के बारे में जानकारी दी गई, छात्र-छात्राओं के मध्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें चित्रकला में प्रथम मनजीत कौर व द्वितीय गुरु नवाज रहे विजेता वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम भारती द्वितीय प्रेम सोनी,निबंध लेख प्रतियोगिता प्रथम प्रगति व द्वितीय मनीषा महेष्वरी रही, छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया व सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन हेतु पुरस्कार दिया गया, कार्यक्रम में प्रादेशिक प्रबंधक पीएल कनन व विक्रम प्रबंधक मुकेश रोजरा, मुख्य अतिथि व्यापार मंडल शिक्षा समिति के अध्यक्ष अशोक जिंदल, बालाजी गैस एजेंसी के संचालक अंजनी चाचान ने छात्र छात्राओं को पेट्रोलियम गैस के उपयोग में सरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किए, इस दौरान निर्देशिका निर्मल नागपाल, व्यापार मंडल महाविद्याल की प्राचार्य डॉक्टर नीलम गोड़, पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती किरण राठौड़ उपस्थित थी, विद्यालय प्राचार्य श्रीमती संजू गाड़ियां ने अतिथियों का अभिनंदन वे धन्यवाद प्रेषित किया मंच संचालन सुश्री श्वेता ने किया,