हनुमानगढ़। पुलकित स्कूल में शनिवार को विद्यार्थियों को तनाव मुक्त करने के उद्देश्य से धार्मिक आयोजनों के तहत सुन्दरकांड पाठ का आयोजन किया गया। सुन्दरकांड पाठ की शुरूवात विद्यालय संस्थापक राजेश मिड्ढ़ा, मनीष अरोड़ा द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर शुरूवात की। सुन्दरकांड पाठ के समापन पर समस्त अभिभावकों ने आरती व पूजा की व प्रसाद का वितरण किया गया। सुन्दरकांड पाठ के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने हिन्दी, पंजाबी, राजस्थानी व देशभक्ति गीतों पर प्रसतुति देकर खुब तालियां बटौरी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय संस्थापक राजेश मिड्ढ़ा ने बताया कि आगामी माह में विद्यार्थियों की परीक्षाएं है जिसके चलते विद्यार्थी तनाव में है। विद्यार्थियों को तनावमुक्त करने के लिए धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन किया गया है, जिससे कि विद्यार्थी रिलेक्स होकर परीक्षा की तैयारियों में जुट सके। कार्यक्रम के तहत वर्ष भर में आयोजित प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।