विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया

0
114

हनुमानगढ़। बेबी हैप्पी उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 10 वीं 12 वीं में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को संस्था संस्थापक भगवानदास गुप्ता, प्रिंसिपल महेन्द्र कौशिक द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संस्था संस्थापक भगवानदास गुप्ता ने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थी हर वर्ष अव्वल परीक्षा परिणाम लाकर विद्यालय गौरान्वित करते है। उन्होंने बताया कि उक्त सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना है जिससे कि अन्य विद्यार्थी प्रोत्साहित हो। विद्यालय प्रिंसिपल महेंद्र कौशिक ने बताया कि कक्षा 10 वीं रिया वर्मा, अविका, मयंक, विपिन व कक्षा 12 वीं में नेहा सिद्दकी, विकास शर्मा, महकदीप सिंह, किरण सिडोलिया ने अव्वल स्थान प्राप्त किया जिन्हे विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर विमला सैनी, निशा बिरदी, सुमन वर्मा, स्नेहा वर्मा, मोनिक बडगुजर, पारूल तंवर, दीपक कुमार व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।