श्रीमद् भागवत कथा एवं सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया

0
180

हनुमानगढ़। टाउन के सेक्टर नंबर 3, स्थित श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर मैं श्रीमद् भागवत कथा एवं सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है । इस मौके पर आयोजक रजनी देवी धर्मपत्नी शंकर लाल कांसरीया ने बताया पंचमुखी बालाजी मंदिर में  कांसरीया परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत कथा एवं सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन 21 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक किया जा रहा है, जिसके तहत आज प्रातः 9ः15 बजे पंचमुखी बालाजी मंदिर कथा स्थल से कलश यात्रा निकाली गई, जो सेक्टर नंबर 6 के प्रत्येक गलियों में होती हुई कथा स्थल पर पहुंची । महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाती हुई ढोल की थाप पर नृत्य करते हुए कलश यात्रा निकली । जहाँ जहाँ से कलश यात्रा गुजरी  श्रद्धालु भगतो ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । इस मौके पर शंकरलाल ने बताया इस कथा का वाचन पंडित श्याम सुन्दर शास्त्री वृंदावन मथुरा वाले के मुखारविंद से किया जाएगा, जो रोजाना दोपहर 2ः00 से प्रभु इच्छा तक चलेगा। इसके साथ साथ सांकेतिक झांकियां भी दिखाई जाएंगी, 28 फरवरी 2023 को कथा के समापन पर हवन यज्ञ व भंडारा किया जाएगा । कांसरीया परिवार  द्वारा समस्त भक्तजनों से निवेदन है कि समय पर पहुंचकर कथा का आनंद लें व अपने जीवन को सफल करें ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।