श्री श्याम अखण्ड ज्योति पाठ का आयोजन किया

92

हनुमानगढ़। टाउन के सेक्टर नंबर 3, स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर में आज जयश्री श्याम महिला मंडल द्वारा पहला श्री श्याम अखण्ड ज्योति पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें पाठ वाचक दिनेश शर्मा द्वारा श्रीअखंड ज्योति पाठ का वाचन किया गया । इस मौके पर भारी संख्या में श्याम प्रेमियों ने श्री अखंड ज्योति पाठ में भाग लिया  । श्री श्याम ज्योति अखंड पाठ में बाबा का सुंदर भव्य दरबार सजाया गया जिसमें इत्र वर्षा, शीश का दरबार, भव्य श्रृंगार, 56 भोग आदि आकर्षण रहे ।    इस मौके पर ज्यश्री श्याम महिला मंडल के सदस्यों ने बताया पहले श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का आयोजन आज रविवार को पंचमुखी बालाजी मंदिर, सेक्टर नंबर 3 में किया गया । जिसमें सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । पाठवाचक दिनेश शर्मा ने बहुत ही सुंदर ढंग से बाबा के चरित्र का गुणगान किया,उन्होंने कहा कि जो श्यामप्रेमी खाटू श्याम की शरण में आ जाता है उसको किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहती । पाठ में जय श्री श्याम परिवार कला मंडल व गौरव बजाज विकास मोदी का विशेष सहयोग रहा । श्रीअखण्ड ज्योति पाठ के पश्चात आरती की गई एवं प्रसाद वितरण किया गया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।