दूसरी विशाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया

0
152

हनुमानगढ़। सिकलीगर समाज हनुमानगढ़ द्वारा युवाओ को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से शनिवार को दूसरी विशाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के उदघाटन मैच के मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति सुमित रणवा, विशिष्ठ अतिथि प्रतिष्ठित व्यापारी रमन गर्ग, रामावतार चौधरी एवं राजेश खदरिया थे। प्रतियोगिता की शुरूआत अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों का परिचय लेकर एवं प्रथम बाल खेलकर की। आयोजन समिति के सदस्य सुनील सिंह ने बताया कि सिकलीगर समाज के युवाओं द्वारा समाज की युवाओं में बढ़ रहे नशा प्रवृत्ति को समाप्त करने के उद्देश्य से दूसरी बार उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया है।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में सिरसा, तलवाड़ा ,ऐलनाबाद, संगरिया, गंगानगर, अबोहर, सलेमगढ़ मसानी, टाउन एवं जंक्शन की कुल 14 टीमों के 150 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के तहत उद्घाटन मैच सलेमगढ़ मसानी बनाम हनुमानगढ़ टाउन के मध्य खेला गया जिसमें सलेमगढ़ मसानी के युवाओं ने शानदार पारी खेलते हुए 30 रनों से प्रतियोगिता में विजेता रहे। उन्होंने बताया कि उसे प्रतियोगिता में विजेता टीम को 12 हजार रुपए नगद एवं ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 3500 रुपए नगद एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति सुमित रणवा ने कहा कि समाज के युवाओं द्वारा समाज को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित की गई उक्त प्रतियोगिता सराहनीय है।

उन्होंने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान करते हुए कहा कि हारने वाले खिलाड़ी निराश न होकर और अधिक मेहनत से प्रयास कर विजेता बने। उन्होंने कहा कि हारना कोई पाप नहीं बल्कि सक्षम और सुदृढ बनने की और प्रथम कदम है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रतिष्ठित व्यापारी रमन गर्ग न्यायोजन समिति के सदस्यों को स्वस्थ करते हुए कहा कि नशा मुक्ति की तरफ इसी तरह सराहनीय कदम उठाएं और समाज को किसी भी तरह की आवश्यकता होगी तो उनका हर संभव सहयोग किया जाएगा। उगता योजन को सफल बनाने में समाज के वरिष्ठ सदस्य सुखदेव सिंह, रमेश सिंह ,रूप सिंह, जेला सिंह, सुनील सिंह, अमरजीत सिंह ,राकेश सिंह, मोनू सिंह, सिमरन सिंह का विशेष सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।