हनुमानगढ़ टाउन के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हनुमानगढ़ फोर्ट में चल रहे तीन दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान मेला 2021 में आज दूसरे दिन विज्ञान प्रदर्शन प्रतियोगिता का आयोजन वर्चुयल मोड़ पर किया गया, जिसमें 2 वर्ग बनाए गए कनिष्ठ वर्ग में वरिष्ठ वर्ग, कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थी व वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया । विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में जिन विषयों पर आज प्रतियोगिता हुई उसमें कनिष्ठ वर्ग के लिए पर्यावरण अनुकूल सामग्री, स्वास्थ्य, स्वास्थ्य रक्षा व स्वच्छता रगी ऐसी प्रकार वरिष्ठ वर्ग के लिए इंटरेक्टिव सॉफ्टवेयर, एतिहासिक विज्ञान, पर्यावरण अनुकूल सामग्री, स्वास्थ्य, स्वास्थ्य रक्षा, स्वच्छता, गणितीय मंडल सेमिनार क्विज प्रादर्श प्रतियोगिता विशेष रही । विज्ञान मेला प्रभारी रणवीर शर्मा ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में आज वर्चुयल मोड पर 126 विद्यार्थियों ने भाग लिया । क्विज प्रतियोगिता डीडी सैनी, सेमिनार प्रतियोगिता के पुरुषोत्तम दास शर्मा व कुलविंदर सिंह के निर्देशन में आयोजित की गई । मेला संयोजक प्रधानाचार्य मंजू यादव ने बताया जिला स्तरीय विज्ञान मेला राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर के निर्देशानुसार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में महावीर भाकर, तरसेम सिंह, इकबाल सिंह, रजनीश कुमार गोदारा, तरुण अरोड़ा, राजेश कुमार, केवल कृष्ण, अनुराधा, सरोजना, सुदेश बत्रा, प्रवीण रानी, राकेश अग्रवाल, रचना शर्मा, अनु कामरा, ज्ञानी राम छिंपा, सीताराम पूनिया, अमरदीप मंगल, मीनाक्षी, रामा ज्योति व सुरेंद्र धुडिया उपस्थित रहे ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।