सरेरी में सरपंच संगोष्ठी का आयोजन किया , पर्यावरण बचाने का संकल्प , पौधा देकर ली सुरक्षा की शपथ।

0
449

संवाददाता भीलवाड़ा – रायला थाना क्षेत्र में सरेरी बांध की पाल पर स्थित देवनारायण भगवान के मंदिर में अमावस्या पर आसींद हुरड़ा व बनेड़ा के नवनिर्वाचित सरपँच पन्चो की संगोष्ठी का आयोजन किया गया है । क्षेत्र के सभी नवनिर्वाचित सरपंचों को एक एक पौधा भेट किया है और सभी सरपँचो को माला ओर साफा पहनाकर स्वागत किया है ।वही सभी सरपंचों से पांच वर्ष के लिए जल जंगल और जमीन बचाने की अपील की कि राज्य सरकार और भारत सरकार की योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने में सहयोग करेंगे । कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए आने वाले अतिथियों के हाथ धुलवाते हुवे मास्क प्रधान किया।रायला क्षेत्र के युवाओ के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सरेरी ग्राम पंचायत के छोटु लाल गुर्जर , गांगलास सरपँच रामनिवास कुमावत , झालरिया सरपँच जगदीश कुमावत , लाम्बिया कला सरपँच परमेश्वर पारीक चावण्डिया सरपँच सम्पत कुमावत , गड़वालो का खेड़ा हेमराज चौधरी , टोकरवाड सरपँच कैलाश चौधरी , ईरांस सरपँच जुवारा भील , भोजरास सरपँच फूलचंद जाट सहित अन्य सरपँच प्रतिनिधि मौजूद रहे ।
कार्यक्रम का आयोजन में शिक्षविद कैलाश सुथार , गोपाल कुमावत , युवा मंडल अध्यक्ष ईरांस सांवर जाट , मुकेश जाट , बजरंग कुमावत , रामचन्द्र गुर्जर , मनीष कर्णावट , राजू कुमावत , रोहित सोनी कटार , जसवंत सिंह चेनपुरिया , देवी लाल कुमावत , भैरूलाल कुमावत , मेवाराम कुमावत , रामलाल कुमावत , कमलेश कुमावत , लालाराम गुर्जर सहित क्षेत्र के युवा व स्वयंसेवक मोजूद रहे थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।