प्रश्नोत्तरी व वाद विवाह प्रतियोगिता का आयोजन किया

272

हनुमानगढ़। रौटेक्ट क्लब हनुमानगढ़ व मेरिटोरियम एजुकेशन प्राईवेट लिमिटेड हनुमानगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के निर्देशानुसार जन भागीदारी कार्यक्रमों के अनुसर जी 20 सम्मिट में भारत की अध्यक्षता व सहभागिता, स्वामित्व की भावना के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रश्नोत्तरी व वाद विवाह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत सभी प्रशिक्षणार्थियों ने विश्व में भारत की सहभागिता, नशा मुक्त हनुमानगढ़, युवाओं का देश के भविष्य में योगदान विषय पर प्रतियोगिता हुई। समस्त विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरेक्ट क्लब के जेड़आरआर आशीष गुप्ता, सचिव मीनल बंसल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक व प्रोजेक्ट चैयरमैन डॉ. इच्छित जैन ने की।

अतिथियों ने विजेता विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया। प्रोजेक्ट चैयरमैन  डॉ. इच्छित जैन ने कहा कि 1 से 15 जून तक जी 20 सम्मित के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। उन्होने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जा रहा है। क्लब उपाध्यक्ष पारस गर्ग ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को देश की उन्नति व प्रगति के पथ पर अग्रसर करना है। उन्होने कहा कि उक्त अभियान के तहत जितने भी कार्यक्रम होगे उनसे युवाओं को आत्मनिर्भर करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर सदस्य पारस गर्ग, मोहित बंसल, प्रथम मित्तल,  शुभम बाघला व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।