प्रशसन गांवों के संग अभियान से पूर्व बैठक का आयोजन

0
155

संवाददाता भीलवाड़ा। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्र व्यक्ति अधिक से अधिक लाभ ले शिविर को लेकर जन जन को जागरूक करे यह बात धामनिया राजीव गांधी सेवा केंद्र पर आयोजित प्रशसन गांवों के संग अभियान से पूर्व प्री बैठक में माण्डलगढ़ पँचायत समिति प्रधान सतीश चंद्र जोशी ने ग्रामीणों को कही उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जुड़वाने,आवास योजना,पालनहार,विधवा पालनहार,वृद्धावस्था पेंशन,स्वास्थ्य बीमा,नरेगा,राजस्व विभाग,बिजली,पानी,सड़क,सहित आदि महत्वपूर्ण योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कर आमजन को जागरूक करे जिससे पात्र व्यक्ति जागरूकता के अभाव में वंचित ना रहे।पूर्व बैठक से आने वाले प्रकरणों का विभाग वार अधिकारियों द्वारा त्वरित राहत मिल सके और आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाए।वही शिविरों में आने वाले वृद्धजनों,दिव्यांगों आदि की समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता से सुने,और ग्रामीणों की सहायता व आवेदन पत्रों को भरने के लिए हेल्प डेस्क हो और उन्हें तत्काल राहत पहुंचाए,जिस उद्देश्य से राज्य सरकार ने यह अभियान चलाया वह पूरी तरह सफल हो सके।इस अवसर पर सरपंच दाखी देवी,पूर्व प्रधान कन्हैया लाल जाट,पँचायत समिति सदस्य जितेंद्र कुमार मूंदड़ा,भीमा लाल,सचिव बेनाथ यादव सहित आदि ग्रामीण उपस्तिथ थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।