हनुमानगढ़। जंक्शन क्षेत्र के समस्त व्यापारिक संगठनों द्वारा गत रात्रि धान मंडी में हुई 6 दुकानों पर चोरी के विरोध में जंक्शन नई दुर्गा मंदिर धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के पश्चात समस्त व्यापारियों ने मंडी में हुई चोरी के विरोध स्वरूप हड़ताल कर अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर विरोध दर्ज करवाया। समस्त व्यापारिक संगठन के सदस्यों द्वारा जंक्शन धान मंडी में रोष मार्च निकालकर जंक्शन पुलिस थाना पहुंचे जहां थाना अधिकारी को चोरी के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने बताया कि शनिवार को अल सुबह नई धान मण्डी हनुमानगढ़ जंक्शन में चोरों ने लगभग 6-7 दुकानों पर चोरी की नियत से ताले तोड़े व नकदी ले जाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात चोरों को जल्द से जल्द राउंड कर गिरफ्तार करने व धान मंडी में पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग की है। हनुमानगढ़ जंक्शन धान मंडी में रोजाना रोड के नीचे असामाजिक तत्व ताश खेलते रहते है तथा जंक्शन धान मंडी में ट्रकों की अवैध पार्किंग भी बना रखी है।
इसलिए रोजाना धान मंडी में पुलिस की गश्त करवाई जाये ताकि असामाजिक तत्वों को मंडी से बाहर किया जा सके तथा रात 10 बजे के बाद मंडी में ट्रकों का आवागमन को भी बंद करवाया जाये। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि सोमवार दिनांक 19.6.2023 तक चोरी के मुलजिमानों को गिरफ्तार करके नकदी बरामद नहीं की गई तो धान मंडी के समस्त व्यापारी अपना अपना कारोबार बन्द कर अनिश्चितकालीन धरना देगें जिसकी समस्त जिम्मेवारी जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की होगी। इस मौके पर प्यारे लाल बंसल , राजेंद्र कुमार नीटा, अमित लखोटिया, कमलेश लखोटिया, रमेश मोहता, अमरजीत सेठी, मोहित बलाडिया, राजेंद्र सेठी, सुरेंद्र बलाडिया, मनोज गर्ग, इंद्राज गोदारा, तरुण कौशल ,बृजमोहन भुट्टो खेमचंद गर्ग, सुमंत गर्ग, नरेश मित्तल, संदीप मित्तल,गोपाल जिंदल, जगदीश अग्रवाल ,प्रदीप गर्ग ,कुलवीर सिंह, पुरुषोत्तम बंसल, धर्मपाल जिंदल, अमन सहु, राजाराम सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।