अनेकों खेल प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया

0
97

हनुमानगढ़। जंक्शन के आदर्श बाल निकुंज स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर अनेकों खेल प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राईवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरूण विजय, पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ बब्बी, एसआरएस स्कूल संस्था संघ के तहसील अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय निदेशक राजवंत कौर ने की। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की। कार्यक्रम के तहत 100 मीटर, 200 मीटर, तीन टांग, रस्सा कस्सी सहित अन्य प्रतियोगिताएं हुई, जिसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अतिथियों ने बच्चों को बाल दिवस का वास्तविक अर्थ समझाते हुए कहा कि चाचा नेहरू का जन्म दिवस देश के प्रत्येक बच्चे का जन्म दिवस है। क्योंकि बच्चे ही इस देश के भावी कर्णधार है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य की शुरुआत अपने माता-पिता एवं गुरु से करें तथा उनके द्वारा जन्म से लेकर वर्तमान तक के कार्यों को लिपिबद्ध कर उन पर चिन्तन मनन करें।  विद्यार्थियों ने नाटकों के माध्यम से मातृ-पितृ भक्ति, कन्या भ्रुण हत्या न करने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक समिति द्वारा अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।\

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।