हनुमानगढ़। इफको द्वारा कृषि विभाग हनुमानगढ़ के आत्मा सभागार में इफको नैनो यूरिया उपयोग जिला सहकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि संयुक्त निदेशक दानाराम गोदारा, विशिष्ट अतिथि हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार मान, मुख्य प्रबंधक इफको जयपुर रोशन लाल सेठी, उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां शिव कुमार पेरीवाल, परियोजना निदेशक आत्मा सुभाष डूडी , उप निदेशक उधान साहब राम गोदारा, सहायक निदेशक कृषि बलकरन सिंह सहित 70 क्रय-विक्रय एवं ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापको ने भाग लिया। क्षेत्र प्रबंधक इफको हनुमानगढ़ मनीराम जाखड़ द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम का संचालन करते हुए दानेदार यूरिया के प्रयोग को आधा करते हुए इफको नैनो यूरिया के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया।
मुख्य प्रबंधक रोशन लाल सेठी द्वारा राज्य मे इफको उत्पादो की उपलब्धता, नैनो यूरिया , जलविलय उर्वरको , सागरिका का व्यवसाय कर समिति की आय बढाने तथा आत्मनिर्भर भारत अभियान को कृषि क्षेत्र में सफल बनाने हेतु इफको नैनो यूरिया के उपयोग को ज्यादा से ज्यादा बढाने कि सलाह दी। साथ ही बताया की परम्परागत दानेदार यूरिया की दक्षता 30 प्रतिशत होती है तथा अवशेष यूरिया भूमि, जल एवं पर्यावरण को प्रदूषित करता है। संयुक्त निदेशक कृषि, दाना राम गोदारा द्वारा व्यवस्थापको को नैनो यूरिया का गावों में प्रचार प्रसार करके प्रचलित करने की सलाह दी साथ ही कृषि विभाग की डिग्गी, तारबंदी, पाइप लाईन, कस्टम हेयरिंग सेंटर, ड्रोन इत्यादि पर जानकारी दी।
सी सी बी प्रबंध निदेशक मनोज कुमार मान ,ने सभी व्यवस्थापकों को समितियों के माध्यम से इफको नैनो यूरिया को ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंचा कर प्राकृतिक संसाधनों को बचाते हुए समिति व्यवसाय को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। डी आर शिव कुमार पेरीवाल ने समितियों के व्यवसाय में विविधिकरण लाने तथा नए उत्पादों की बिक्री पर जोर दिया। आत्मा परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र डूडी ने आलू फसल में नैनो यूरिया उपयोग पर अपने अनुभव सांझा करते हुए इसके उपयोग को बढ़ाने की सलाह दी । उप निदेशक उधान साहब राम गोदारा ने विभाग की योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में इफको के साथ अच्छा कार्य करने वाली 05 समितियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित भी किया गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।