विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया

0
69

हनुमानगढ़। रविवार को टाउन के वार्ड नम्बर 20 में विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में शहर के जाने-माने कान नाक ’गला रोग के विशेषज्ञ डॉ राजीव सेतिया, जनरल सर्जन डॉ आदित्य चावला, बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुमेश खिचड़, मेडिसिन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश सहारण, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर धर्मवीर कस्वा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक अग्रवाल, सीनियर फिजियोथैरेपिस्ट डॉ अमित अरोड़ा, स्पीच थैरेपिस्ट डॉक्टर उत्तम शुक्ला व गुरु कृपा लैब के चेयरपर्सन दीपक जुलाहा अपनी सेवाएं दी। उक्त शिविर में 272 मरीजों की जांच, उपचार व दवा वितरण किया गया।

आयोजन समिति के सदस्य सोहन सांगा ने बताया कि उक्त शिविर में आमजन के स्वास्थय को ध्यान में रखते हुए कैल्शियम व शुगर की निःशुल्क जांच तथा ईसीजी की जांच निशुल्क की गई व साथ ही उपचार संबंधित दवाईयों का भी निःशुल्क वितरण किया गया है। उक्त शिविर में होने वाली समस्त जांचें गुरुकृपा लैब के सहयोग से निःशुल्क की गई। इसी के साथ फिजियोथैरेपी संबंधित व हड्डियों में मांसपेशी संबंधी रोग की जांच विशेषज्ञ डॉ. अमित अरोड़ा ने की।

इस शिविर को हनुमानगढ़ फिजियोथेरेपी एसोसिएशन, चावला नर्सिंग होम, गुरुकृपा लैब, खिचड़ हॉस्पिटल, आस फिजियोथैरेपी और वैलनेस सेंटर, सेतिया कान नाक गला हॉस्पिटल  समर्थन किया। आयोजन समिति सदस्य सोहन सांगा सहित समस्त वार्डवासियों ने समस्त डॉक्टर का स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त शिविर को सफल बनाने में गोविंद राठौड़, अमित गोदारा, बंसा सिंह,रोहित कुमार, रेशम सिंह, विनय कुमार, जसवीर सिंह, रवि कमल कुमार, डा़ नंदलाल, जितेन सहारण,भरत कुमार व अमित गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।